home page

UP Weather : 17 जुलाई तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम, जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी

UP Weather : मानसूनी बारिश का असर देश में चारों तरफ देखने को मिल रहा है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर कुछ धीमा पड़ गया था लेकिन आईएमडी का कहना है कि अब बार फिर उत्तर प्रदेश मूसलाधार बारिश से तर होने वाला है। चलिए खबर में जानते हैं 17 जुलाई तक उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहने वाला है।
 | 
UP Weather : 17 जुलाई तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम, जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी

HR Breaking News : (UP Weather News) देशभर में चारों तरफ बारिश की बूंदे लोगों को भिगो रही है। उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में बीते काफी दिनों से मानसून (Monsoon News) सक्रिय है। बारिश की वजह से कई इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन कई जगह पर हुई धीमी बारिश के कारण उमस भरी गर्मी ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। 


बात की जाए उत्तर प्रदेश के मौसम की तो उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिन्हें देख आईएमडी (Rain Alert) ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है तथा बताया है कि अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बरसात होने की संभावना है। ऐसे मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतनी की सलाह दी है।

 


उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसा रहेगा मौसम


आईएमडी (Latest Weather Update) की तरफ से उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है और बताया है कि 12 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। विभाग का कहना है कि कई इलाकों में भारी बारिश होगी तथा कई इलाकों में बिजली चमकने (Rain Alert) के आसार है।

 


IMD ने जारी किया अलर्ट 


मौसम विभाग (Weather Update) की तरफ से बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कत्रौज, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।

 

 


अगलें सात दिन कैसा रहेगा मौसम? 


मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि उपर बताए गए इलाकों के अलावा मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी ऐसा ही हाल रहने वाला है। अब बात की जाएं अगले दिनों के मौसम की तो 17 जुलाई तक प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 

News Hub