UP Rain Alert 12 July 2025 : यूपी के इन जिलों में होगी बहुत तेज बारिश, IMD ने बताया कैसा रहेगा 17 जुलाई तक मौसम
UP Weather Update : यूपी में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां पर झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट (UP Ka mausam) देखी जाने की संभावना लगाई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यूपी के इन जिलों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं 17 जुलाई तक यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है।

HR Breaking News (UP Rain Alert 12 July 2025) उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में बीते काफी दिनों से मानसून सक्रिय है और यहां पर झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई क्षेत्रों में बारिश (IMD rain alert) होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, कुछ जगहों पर कम बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है।
हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से रूक रूककर बारिश (Heavy rain alert) हो रही है। यूपी में बारिश होने के बाद भी उमस भरी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। बुधवार और शुक्रवार को कई जिलों में हुई जोरदार बारिश से कुछ राहत जरूर मिली है।
प्रदेश में अब कई दिनों तक बारिश वाला मौसम रहने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। IMD का कहना है कि आज (Aaj ka mausam) यानी 12 जून को प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक और हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं।
बांदा समेत इन जिलों में बारिश के आसार-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भारी बारिश (Heavy rain alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद-
इसके अलावा चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, (UP weather news) जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कत्रौज और प्रयागराज में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, (Mirzapur ka mausam) चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर और जौनपुर जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इन जिलों में बारिश के आसार-
इसके अलावा हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, (Kanpur weather) कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, (Gaziyabad weather news) गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़,
मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल (IMD weather update) गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है। आने वाली 13 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक प्रदेश में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।