UP Weather july 2025 : यूपी के 55 जिलों में होगी बारिश, IMD ने बताया अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
UP Weather july 2025 : देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून एक्टिव हो चुका है और पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बार समय से पहले मानसून के आने से मई और जून के महीने में प्रचंड गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा है। हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि यूपी में आने वाले पांच दिनों में मौसम कैसा रहेगा। चलिए जानते हैं -

HR Breaking News - (UP Mausam 2025)। उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से मानसून मेहरबान है और लगातार कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी 8 जुलाई को भी 55 जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है। वहीं, IMD ने 10 से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) में तगड़ी बारिश इर्ज की गई है। वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। एक दो जगहों पर मूसलाधार बारिश तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने से बाढ़ जैसे समस्या पैदा हो गई है।
55 जिलों में होगी जोरदार बारिश -
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में अनुमानित बारिश 9MM के सापेक्ष 0.5MM बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य से 95 प्रतिशत कम है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7.2MM के सापेक्ष 14.6 MM बरसात बारिश रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से 103 प्रतिशत ज्यादा है। IMD ने मंगलवार यानी 8 जुलाई को लगभग यूपी के 55 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश तो वहीं, कुछ स्थानों पर बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी बहुत तेज बारिश -
मौसम विभाग (today Mausam update) का कहना है कि यूपी के इन जिलों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में बहुत तेज बारिश देखने को मिलेगी।
इन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट -
मौसम विभाग (UP Rain Alert) ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद (Ghaziabad Mausam), हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा,
हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में तेज बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानिकों ने लोगों को खराब मौसम के चलते सावधान रहने की सलाह दी है।
लखनऊ में होगी जोरदार बरसात -
सोमवार को लखनऊ (Lucknow Weather Update) में मौसम साफ रहा है। सुबह की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई। इससे दिन भर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इस दिन अधिकत तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 29 डिग्री रहा है, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग (Weather july 2025) ने आज लखनऊ में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।
मौसम विज्ञानिकों ने आज यानी 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) के कई इलाको में गरज-चमक और हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले पांच दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।