Gehu ka Bhav : रॉकेट की रफ्तार से दौड़े गेहूं के भाव, एक ही दिन में इतने बढ़े रेट
Wheat Price Hike : गेहूं के रेट में हर दिन ताबड़तोड़ बढ़ौतरी हो रही है। अब तो ये सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। आज फिर गेहूं के प्रति क्विंटल भाव (wheat rat 8 july) में तेजी देखने को मिली है। रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहे गेहूं के भावों ने मंडियों में भी हलचल बढ़ा दी है। आइये जानते हैं इस समय क्या चल रहा है गेहूं का ताजा भाव।

HR Breaking News - (wheat price)। गेहूं के इस बार के सीजन में पिछले सालों की तुलना में अधिक उतार चढ़ाव देखने को मिला है। सीजन के शुरुआत में गेहूं के भाव (wheat rate hike) की बात करें तो इस बार अधिक तेजी भी रही है। इसका मेन कारण एमएसपी में बढ़ौतरी को कहा जा सकता है। अब तो गेहूं के रेट (gehu ke daam) इतने हाई हो गए हैं कि ये नया रिकॉर्ड बनाने की ओर हैं। आज फिर रातों रात गेहूं के भाव (wheat price latest) में बढ़ौतरी हुई है। अधिकतर राज्यों की मंडियों में गेहूं के दाम एमएसपी से अधिक हो गए हैं।
प्रमुख राज्यों में गेहूं के दाम-
इस महीने की शुरुआत से ही कई राज्यों में गेहूं के रेट (gehu ka rate) तेजी से उछाल पर आए हैं। एमपी और यूपी (UP wheat Price) सहित राजस्थान, हरियाणा में कई गेहूं का भाव एमएसपी (wheat MSP) से पार हो गया है।
कल तक कई मंडियों में अधिकतम 2400 रुपये के हिसाब से बिक रही गेहूं के 2500 रुपये क्विंटल के रेट पर जा पहुंची है। राजस्थान में गेहूं (rajasthan wheat rate) की सबसे ज्यादा कीमत हो गई है। यहां गेहूं अधिकतम 3440 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर बिक रही है।
यूपी में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अकबरपुर 2407 2506
बछरांवा 2425 2455
दादरी 2434 2483
इटावा 2402 2472
फैजाबाद 2201 2301
राजस्थान में गेहूं का ताजा भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
कोटा 2404 2558
मालपुरा 2303 2417
मंडावरी 2302 2499
नोखा 2571 2725
सूरतगढ़ 2504 2546
उदयपुर 3256 3440
हनुमानगढ़ 2565 2573
हरियाणा में गेहूं का ताजा भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
सिरसा 2753 3057
हिसार 2802 3206
आदमपुर 2501 2605
तरावड़ी 2755 3004
रेवाड़ी 2507 2703
नोट - ऊपर की सभी टेबल में दिए गए गेहूं के रेट (wheat price today) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।