home page

UP Weather : यूपी के इन 20 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

UP Weather Update : देशभर में चारों तरफ बरसात का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रही बरसात की वजह से कई जगहों पर बरसात के आसार बने हुए है। उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भी विभाग की तरफ से अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 
 | 
UP Weather : यूपी के इन 20 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

HR Breaking News : (Weather Update) देश के कई राज्यों में बीते कई दिनों से बरसात की बादल मंडरा रहे हैं। बात करें उत्तर प्रदेश की तो बीते कई दिनों से यहां भी घनघोर बरसात हो रही है। आईएमडी का कहना है कि अब मौसम करवट लेने वाला है तथा उत्तर प्रदेश में मानसून की चाल अब धीमी पड़ने वाली है। बीते कई दिनों से यूपी में काफी तेज बरसात दर्ज की जा रही थी लेकिन आज प्रदेश में कहीं भी रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 


मौसम विभाग (Weather Updates) की तरफ से आज उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा साथ ही 20 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।उत्तर प्रदेश के कई जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में है। लगातार बरसात की वजह से प्रदेश के कई जिलों में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

 

 


आज उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? 


उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी (IMD Update) की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाके में गलत जम के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बरसात को लेकर भी विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। 


वहीं पश्चिमी इलाके में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश (UP Weather Alert) के कई इलाकों में रुक-रुक कर बरसात रहने का सिलसिला जारी रह सकता है। बात करें तापमान की तो उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है।


उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश


इन जिलों में आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 


बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, रामपुर और शाहजहांपुर।

इन जिलों में आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट  


सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उन्नाव, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी और रायबरेली


उत्तर प्रदेश में कहां-कितनी हुई बारिश


आईएमडी द्वारा 6 अगस्त यानि बीतें कल (IMD Latest Updates) को जारी रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 57.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा वाराणसी बीएचयू 54 मिमी, बाराबंकी में 16.8 मिमी, उरई में 16.2 मिमी, मेरठ में 7.4, लखीमपुर खीरी में 10 मिमी, कानपुर ग्रामीण 45 मिमी, कानपुर शहर में 11.8 मिमी, फतेहगढ़ में 2 मिमी, बरेली में 9.6 मिमी और बहराइच में 15.8 मिमी तक बारिश हुई है।