UP Weather : यूपी में पूरी तरह एक्टिव हुआ मॉनसून, 16 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट

HR Breaking News : (Weather Latest Updates) मानसूनी बारिश देश भर में अपना रंग दिखा रही है। उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। यूपी के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग नेवी 17 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD Latest Update) का कहना है कि 17 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बरसात के साथ बिजली चमकने तथा बादल गरजने की भी पूरी संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। आज भी मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई हिस्सों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
प्रयागराज, मिर्जापुर और कन्नौज में बिजली गिरने की संभावना
आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में तेज बरसात होने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं यूपी कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज (Weather Update) शामिल है।
इनके अलावा कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के (Rain Alert) इलाके शामिल हैं।
IMD की तरफ से जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि तेज बरसात के चलते निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ जैसी स्थिति तथा यातायात में भी बधाएं आ सकती है। मौसम विभाग (weather news) की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले तथा सेफ स्थानों पर ही शरण ले।