UP Weather : यूपी में एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, जानिए 22 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
HR Breaking News -(UP Weather Updates ) यूपी में मौसम एक बार फिर बदल रहा है। जहां एक ओर यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो रही है, वहीं कई जगहों पर लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी (UP Weather Updates ) में कई जिलों के लिए आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया हैं। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
यूपी में मौसम का हाल
यूपी (UP Ka Mausam) में दिन-प्रतिदिन ग्राफ में कमी आती जा रही है। बीते दिनों प्रदेश में झमाझम बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रो में देर रात होते ही हल्की ठंडक महसूस होने लगती थी। लेकिन अब फिर से एक बार गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि आगामी चार दिनों तक भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान लोगों को अगले 100 घंटे तक गर्मी सहन करनी पड़ सकती है। हालांकि उसके बाद भारी बारिश होने के आसार हैं।
अगले तीन दिनों कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि आज 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस दौरान यूपी के किसी भी हिस्से में भारी बारिश होने के आसार नहीं है। वहीं, 18, 19 और 20 अगस्त को भी भारी बारिश (UP Weather Forecast) का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इस वजह से तापमान थोड़ा बढ़ सकता है।
21 और 22 अगस्त को मौसम का हाल
उसके बाद 21 अगस्त से फिर भारी बारिश (UP Rain Alert) का दौर शुरू हो सकता है। 21 तारीख को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने को लेकर आसार जताए गए हैं। जबकि 22 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन दोनों ही दिन 21 और 22 अगस्त को प्रदेश (UP Ka Kal Ka Mausam) में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं।
यूपी के मौसम का तापमान
यूपी के तापमान (UP Weather Temprature) की बात करें तो इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 32℃ से लेकर 36.4℃ के बीच हो सकता है और कानपुर (Kanpur Ka Mausam) ग्रामीण में सबसे ज्यादा 36.4℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। लखनऊ में 35.5℃ अधिकतम और 27.7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 24℃ से लेकर 28℃ के बीच रहा है।
