home page

UP Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पकड़ेगा रफ्तार, अगलें 24 घंटे में इन 35 जिलों में होगी भारी बारिश

UP Weather Update : देश के कई राज्यों में मानसूनी बरसात का दौर जारी है। लगातार हो रही बरसात को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भी विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने वाला है। आईएमडी का कहना है कि अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के इन 35 जिलों में ताबड़तोड़ बरसात होने वाली है।
 | 
UP Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पकड़ेगा रफ्तार, अगलें 24 घंटे में इन 35 जिलों में होगी भारी बारिश 

HR Breaking News : (UP Weather Update) देश में चारों तरफ तेज बरसात का दौर चला हुआ है। लगातार हो रही बरसात की वजह से कई इलाकों में जल भराव की समस्या बन गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भी आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित तकरीबन 35 जिलों में तेज बरसात हो सकती है। बात करें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तो शामली, मेरठ और सहारनपुर में भी गरज और चमक के साथ ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना है।


वहीं मथुरा, अलीगढ़, आगरा तथा उनके आसपास के जिलों में भी बरसात की बूंदे (IMD Update) देखने को मिल सकती है। आईएमडी की तरफ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन शहरों में 14 अगस्त तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं लेकिन 15 अगस्त को तेज हवा के साथ बरसात हो सकती है।


तापमान में हो सकती है गिरावट


बादलों के आवागमन के कारण उत्तर प्रदेश (UP Weather) के कई जिलों में बीते कल तापमान सामान्य से अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा। वही आगरा में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा और न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा।


आगरा के मौसम को लेकर विभाग का क्या कहना?


बात की जाए आगरा के मौसम (Agra weather) की तो आईएमडी द्वारा जताई गई आंकड़ों से पता चलता है कि रविवार सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक 0.4 एमएम बरसात रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी आगरा में कई जगहों पर रिमझिम बरसात देखने को मिल सकती है।


मेरठ के मौसम (Meerut weather) की अगर बात करें तो मेरठ के कई जिलों में हल्के बादलों के बीच धीमी बरसात होने के आसार है तथा कई जगहों पर धूप भी खिलेगी। बीते कल को मेरठ के तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 34.6 एवं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


मौसम विभाग के वैज्ञानिकों (IMD Latest Updates) का कहना है कि निम्न वायुमंडलीय दाब का क्षेत्र जो फिलहाल बंगाल की तरफ है वो जल्द ही प्रदेश के ऊपर से गुजरने वाला है। इसके प्रभाव से बरेली में कल यानी 12 अगस्त के बाद तेज बरसात होने की संभावना है। इससे पहले भी कहीं-कहीं हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। धीमी बरसात की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि बरेली शहर में मानसून की ये बूंदे अगले दिनों और भी तेज हो सकती है।