home page

UP Weather rain Alert : इन जिलों में 22 जून तक बारिश का अलर्ट, 40 से 50 KM रफ्तार की चलेगी हवाएं

UP Weather rain Alert : जगह जगह हो रही बारिशों ने भयंकर गर्मी से लोगों को कुछ राह दी है। मौसम विभाग की ओर से भविष्य के लिए भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्री मानसून की बारिश दर्ज की जा रही है। आइए इस जानते हैं मौसम विभाग की ओर से किन किन क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

 | 
UP Weather rain Alert : इन जिलों में 22 जून तक बारिश का अलर्ट, 40 से 50 KM रफ्तार की चलेगी हवाएं

HR Breaking News (Weather Update) देश के कई हिस्सों मौसम का मिजाज बदल गया है। इसी के साथ यूपी के कई जिलों तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

 

मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट आई है। इससे आम लोगों को राहत मिली है। जानिए IMD ने देश के किन-किन जिलों में आने वाले दिनों में मौसम बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है।

 


इन इलाकों में हुई तगड़ी बारिश


अब अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। बीते दो दिनों में कई स्थानों पर बारिश होने के कारण (Temperature)तापमान में गिरावट आई है। जिससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

इससे अब प्री मानसून के आने का असर दिखाई देने लगा है। आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश  होने की संभावना जताई जा रही है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है।

IMD ने किया भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी 
 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर स्थानों में तेज बारिश और हवाओं के चलने और चमक गरज के साथ बादलों के आने की संभावना है।

इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने के आसार है। वहीं पूर्वी-यूपी में लगातार काले बादलों की आवाजाही बनी हुई है और झमाझम बारिश होने की संभावना है।

आने वाले दिनों में होगी भारी बारिश
 

देश में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होने की आंशका जताई गई है। प्रदेश में 22 जून तक बादलों की गरज के साथ मौसम बदलाव का यह  सिलसिला जारी रहने की संभावना है लेकिन ज्यादातर स्थानों में अधिक से अधिक बारिश होने की संभावना दर्ज की गई है।

IMD ने इन शहरों में (Yellow-Alert) येलो अलर्ट किया जारी
 

यूपी में आने वाले तीन दिनों में (Maximum Temperature )अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई गई है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, कासगंज, कन्नौज औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, हाथरस, गोरखपुर, मऊ और आजमगढ़ में भारी बारिश होने और तेज हवाओं के चलने के  आसार है। मौसम विभाग द्वारा इन शहरों में (Yellow-Alert ) येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

यहां के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
 

इसके बाद इन राज्यों में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा अमरोहा, संभल, आजमगढ़ कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और लखनऊ में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं  श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में बारिश होने के आसार है और  प्रयागराज, संत रविदासनगर, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान आने का (Alert )अलर्ट जारी किया गया है।

News Hub