home page

UP Mausam : यूपी के इन 11 जिलों में अगले 3 दिन जारी रहेगी बारिश, ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी

UP ke Mausam ka Haal : जनवरी का महीना बीते हुए आज 4 दिन हो गए है। इसी के साथ ही लोगों को ठंड़ से तो निजात मिल गई है लेकिन फरवरी महीने की शुरूआत से ही कभी घने बादल तो कभी बारिश जारी है। पूरे उत्तर भारत में कही कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए आने वाले तीन दिनों में यूपी में वर्षा और ओले गिरने की संभावना जताई है।  
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : मौसम विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम खुला रहा, लेकिन रविवार सुबह से ही बारिश की बौछारों का दौर जारी है। यूपी के कई जिलों में सुबह जमकर बारिश हुई. अब लखनऊ मौसम विभाग (Lucknow Meteorological Department) ने 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में 30 से 40 किमी. की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

 

प्रदेश में रविवार सुबह से ही कई इलाकों में बारिश (Rain) दर्ज की गई. इस दौरान नोएडा में जमकर बारिश हुई. तो वहीं मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में ओले गिरने की संभावना जताई है.

इन 40 जिलों में बारिश का अलर्ट


प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, और कानपुरा।
इसके अलावा उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा।
अमरोहा, मुरादाबाद, औरैया, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में बारिश के साथ बादल गरजने व बिजली गिरने की आशंका है।


सोमवार को इन जिलों में बारिश


सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, शाहजहांपुर, फतेहपुर, उन्नाव, कौशांबी, रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट आदि जिलों में बारिश और तेज हवाएं ।


मंगलवार को इन जिलों में बारिश


उन्नाव, फेतहपुर कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

 


इन जिलों में है ओले गिरने की तगड़ी संभावना


मुजफ्फरनगर, मथुरा, महामायानगर, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, फतेहपुर, चित्रकूट समेत अन्य इलाकों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।