home page

UP weather : यूपी में इतने दिन रहेगी बारिश, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Aaj ka mausam : यूपी में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। जहां एक और पिछले काफी समय से यहां पर झमाझम बरसात दर्ज की जा रही थी। वहीं आज फिर यहां पर बारिश का दौर बरकरार रहने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने अलर्ट भी जारी किया है। आज कानपुर समेत राज्य के कई जिलों में भयंकर बारिश होने की संभावना है।

 | 
UP weather : यूपी में इतने दिल रहेगी बारिश, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

HR Breaking News (Today weather Update)। देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। हाल ही में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि यहां पर झमाझम बारिश का दौर बना रहने वाला है। अगले सोमवार तक यहां पर बारिश (Rain alert) का दौर नहीं थमेगा जिसकी वजह से तापमान में भयंकर गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का मनना है कि आने वाले दिनों में मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। बारिश होने की वजह से जल भराव की स्थिति बन रही है।

 

 

यूपी के कानपुर में ऐसा रहेगा मौसम

 

कानपुर में मंगलवार को मौसम की स्थिति सोमवार जैसी ही रहने वाली है। सोमवार को दिनभर झमाझम बारिश (Rain alert) से शहर सराबोर नजर आया है। मंगलवार को भी मौसम की स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रहने वाली है। सुबह से आसमान में काले घने बादल छाए रहे हैं। बारिश का सिलसिला भी सुबह से जारी है।

 

कल ऐसा रहा यूपी का मौसम

सोमवार को यूपी में जमकर बरसात हो रही है। इसकी वजह से मौसम एकदम से बदल गया है। पारा नीचे आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। बरसात (IMD Rain alert) का सिलसिला रातभर जारी रहा है। भारी बारिश होने की वजह से कई इलाकों में जलभराव की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से आवाजाही में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यूपी का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि न्यूनतम तापमान के बारे में बात करें तो ये 23.2 डिग्री सेल्सियस (Weather Update) दर्ज किया गया है। किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा है। हालांकि अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। आर्द्रता अधिकतम 85 फीसदी और न्यूनतम 75 फीसदी तक दर्ज की गई है। हालांकि 24 घंटे में 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार की तरह ही 3 सितंबर को भी मौसम (Aaj Ka Mausam) ऐसा ही बना रहने वाला है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की मध्यम बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान तेज हवाएं चलने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश (IMD Rain alert) का अलर्ट है। इसके अलावा संभल, मुरादाबा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हरदोई, बरेली समेत कई जिलों को शामिल किया गया है।