home page

UP Weather : यूपी के 22 जिलों में आज होगी बारिश, IMD ने बताया आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से यूपी (UP ka mausam) में गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। वहीं अब एक बार फिर से बारिश का दौर जारी रहने वाला है। यूपी के 22 जिलों में आज झमाझम बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं आज का मौसम कैसा रहने वाला है।
 | 
UP Weather : यूपी के 22 जिलों में आज होगी बारिश, IMD ने बताया आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News - (UP Weather Latest Update)। उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला इस हफ्ते भी जारी रहने वाला है। आज भी प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।


 बारिश (IMD rain alert) होने की वजह से तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी जाने वाली है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ बारिश (ajj ka mausam) का सिलसिला जारी रहेगा। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी। 

 

बारिश का सिलसिला रहेगा जारी-

 

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहा है। सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखी जा रही है। इसके अलावा कुछ जगहों पर बादल (weather update) छाए रहने की भी उम्मीद है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट देखी जा रही है।


ठंडी हवाएं चलने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज देश में एक बार फिर से मानसून (latest update on Monsoon) एक्टिव होने वाला है। ऐसे में 6 जुलाई तक दोनों संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। 

भारी बारिश को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट- 

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।  इस अवधि के दौरान झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर में भारी से भारी बारिश (Heavy rain alert) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।


पूर्वांचल के भी कई जिलों में बिजली की चमक के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। इस पूरे सप्ताह ऐसा ही मौसम रहने का पुर्वानुमान (weather forecast) लगाया जा रहा है। बारिश की वजह से अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी, हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

22 जिलों में आज होगी झमाझम बरसात-

मंगलवार को मध्य व दक्षिण यूपी समेत बुंदेलखंड में अच्छी बारिश (Heavy rain alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। आज झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि 22 अन्य जिलों ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, मीरजापुर, (Mirazapur weather Update) सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाज़ीपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, बलिया, मऊ और आजमगढ़ में मेघ गर्जन और बिजली की चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। 


48 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की उम्मीद-

आज नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, (agra weather update) फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर, (Gorakhpur weather news) संत कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया समेत 48 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

जबकि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, (Sitapur ka mausam) बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में एक या दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

News Hub