home page

UP Mausam : अक्टूबर में पड़ेगी तगड़ी ठंड, यूपी वालों जान लो आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update : यूपी के मौसम में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। यूपी में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है। आने वाले दिनों में ये ठंड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है।

 | 
UP Mausam : अक्टूबर में पड़ेगी तगड़ी ठंड, यूपी वालों जान लो आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News - (Weather Update)। अक्टूबर माह की शुरुआत हो गई है। अक्टूबर के साथ ही ठंड की भी शुरुआत हो गई है। ऐसे में यहां पर आने वाले दिनों में भी ठंडक का सिलसिला कायम रहने वाला है और ठंड लगातार बढ़ने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी के मौसम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम-

मौसम विभाग (Mausam Update) का मानना है कि 12 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, 13 और 14 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान पूर्वी यूपी में मौसम (UP weather) साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान कहीं भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद नहीं लगाई जा रही है।

मानसून की हो गई विदाई-

यूपी में 15, 16 और 17 अक्टूबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम (UP Mausam) साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में प्रचलित और संभावित शुष्क मौसम परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले दिनों में 24 से 48 घंटों के दौरान यूपी के अन्य हिस्सों से मानसून की विदाई होने की परिस्थितियां बनती नजर आ रही है।

मौसम को लेकर ये है नई भविष्यवाणी-

मौसम विभाग (Mausam Update) का मानना है कि सतही स्तर पर शुष्क पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से तापमान में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं लगाई जा रही है। आने वाले कुछ दिनों तक यूपी के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

रात में पड़ेगी हल्की ठंडक-

मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक मौसम के साफ बने रहने से दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंडक महसूस होने वाली है। सिर्फ इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में मौसम पूरी तरह शरद ऋतु में प्रवेश करता नजर आ रहा है। अब अगर तापमान की बात करें तो यूपी में न्यूनतम तापमान (UP Tempreature) 20℃ से नीचे चला गया है।