UP Weather : यूपी के इन 10 जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट

HR Breaking News - (UP Weather)। उत्तर प्रदेश में हाल ही में बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया था। लेकिन अब मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी। अगले पांच दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस (UP Heat Wave) तक बढ़ सकता है।
21 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा। 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कुछ क्षेत्रों में उष्ण लहर और लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ (Lucknow Weather Update) में आज न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
लू को लेकर जारी किया अलर्ट -
धूप की तीव्रता बढ़ने लगी है और दिन के समय तापमान तेजी से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ़्ते में गर्मी का प्रकोप और भी बढ़ेगा और लोगों को भीषण गर्मी का (Heat Wave Alert) सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को कई जिलों में ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसी के चलते मौसम विभाग (IMD weather Update) ने इन मुख्य शहरों में लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया हैं -
बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, चंदौली, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, एटा, फर्रुखाबाद, बदायूं, हमीरपुर, आजमगढ़, बाराबंकी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में ताप सामान्य से 4 डिग्री ऊपर रह सकता है।
इन जिलों में झुलसेगें लोग -
उत्तर प्रदेश (Up Weather update) के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, बागपत, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
इसका मतलब है कि सामान्य तापमान से भी अधिक गर्मी का अनुभव होगा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी तेज होने वाली है।
तापमान पहुंचा 40 के पार -
अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान (temperature update) में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद, तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।
रविवार को, हमीरपुर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। बांदा में 41.4 डिग्री, प्रयागराज (Prayagraj temperature) में 41.9 डिग्री, चुर्क में 41.2 डिग्री, वाराणसी बीएचयू में 40.8 डिग्री, आगरा ताज में 40.6 डिग्री, और झांसी में 42.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।