UP Weather : यूपी में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से होगी प्री मानसून की बारिश

HR Breaking News : (Weather update today) देश भर में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना बढ़ रही तापमान को देख लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा है। तपती गर्मी को देख भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी बड़ा अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि किस दिन मिलेगी गर्मी से राहत तथा किन-किन जिलों में होगी बारिश।
बीते कई दिनों से लगातार (weather news hindi) पढ़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। बीते कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून को उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से से प्री-मानसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है।
16 जून से पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, जालौन, अलीगढ़, मथुरा समेत 19 जिलों में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी (IMD latest update) का कहना है कि इन 19 जिलों में दिन में उमस भरी गर्मी की वजह से रात के समय में भी तापमान ज्यादा ही रहेगा। हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ जिलों बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज आदि में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी (mausam update) का पूर्वानुमान है।
40 डिग्री के पार पहुंचा इन शहरों का तापमान
आज यानि शुक्रवार को झांसी, बांदा, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी आदि शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। यहां तपिश के साथ उमस और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। अगले कल यानि शनिवार को पूर्वी-दक्षिणी यूपी और तराई के 35 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक (IMD Update) ने बताया कि प्रदेश में 15 जून तक हीट वेव की परिस्थितियां है। इसके बाद 16 जून से पश्चिम व पूरब दोनों संभागों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी से राहत मिलने के आसार हैं।
इन जिलों में लू करेगी परेशान
मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, कानपुर देहात, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी व आसपास के इलाकों में लू जैसे हालात रहेंगे।
इन जिलों में मेघा गरजने के साथ तेज हवा चलने की संभावना
चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (UP Weather) चलने की संभावना है।