UP Weather Update : यूपी में अब दिखेगा कोहरे का रौद्र रूप, IMD ने इन 45 जिलों में किया अलर्ट जारी
UP Weather Update : यूपी में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। बीते कई दिनों से यहां पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। अब प्रदेश में कोहरे का रोद्र रूप देखने को मिल रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम (UP Weather Update) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आगामी दिनों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
HR Breaking News (UP Weather) उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर जारी है और इस दौरान कोहरे का सितम बढ़ता जा रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि यूपी (UP Weather Forecast) में आगामी दिनों में कोहरे का रोद्र रूप दिखने वाला है, जिसके चलते विजिबलिटी बेहद कम हो सकती है। इसके लिए आईएमडी ने 45 जिलों में अलर्ट जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
आगामी 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि आज 28 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट किया गया है। पछुआ हवाओं के चलते कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसे हालात की स्थिती बनी हुई हैं। प्रदेश में आगामी 24 घंटों में कोहरे की घनी चादर देखी जा सकती है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
इन जिलों में विजिबलिटी रहेगी बेहद कम
मौसम विभाग ने यूपी (UP Ka mausam) के इन जिलों देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके में कोहरे के चलते विजिबलिटी कम रहने के आसार जताए गए हैं।
कोहरे का येलो अलर्ट जारी
इन क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा (Fog Alert In UP) छाए रहने का अनुमान है जिससे सुबह के समय आवाजाही में दिक्कत हो सकती है- कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास के इलाके।
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
यूपी में इन जिलों में कोहरे (UP Fog Alert) के साथ-साथ तापमान सामान्य से नीचे रहने वाला है, जिससे आने वाले समय में भारी ठंड देखने को मिलेगी। इन जिलों में देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर एवं आसपास के हिस्सों का नाम शामिल है।
