home page

UP Weather Update : 2 और 3 मार्च को यूपी में धड़ाधड़ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

UP Weather News : मौसम विभाग द्वारा हाल ही में मिली जानकारी से यह पता चला है कि यूपी का मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाली है। मौसम के हाल में लगातार बदलाव दर्ज किए जा रहे है। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर प्रदेश में फिलहाल वर्तमान में इतना तापमान रहेगा। आइए जान लें मौसम के ताजा हाल....

 | 
UP Weather Update : 2 और 3 मार्च को यूपी में धड़ाधड़ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

HR Breaking News, New Delhi : मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज यानी गुरुवार और कल शुक्रवार को ज्यादा गर्मी होगी. प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान (UP weather forecast) है. वहीं 2 मार्च से मौसम फिर से करवट लेगा और 3 मार्च को पूरे उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Weather Center) के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार यूपी में फिलहाल वर्तमान में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अब दो दिन कोई बारिश नहीं होगी, जिस वजह से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि न्यूनतम तापमान अभी 14 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है. इसमें भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. 2 मार्च से फिर बादलों की आवाजाही शुरू होगी. ठंडी हवाएं चलेंगी और 3 मार्च को बारिश होगी. इसके बाद फिर मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है.


जान लें आपके जिले का तापमान


मौसम केंद्र (IMD) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


बरेली से इटावा तक के मौसम का हाल


बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस रह (weather update) सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद के मौसम का अपडेट

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता (weather news) है.

News Hub