home page

UP Weather Update : यूपी में इस दिन दस्तक देगा मोंथा तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert : यूपी में मौसम करवट बदल रहा है। आसमान में लगातार बादलों की आवाजाही जारी है और बारिश वाला मौसम बना हुआ है। हाल ही में मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यूपी में जल्द ही मोंथा तूफान दस्तक देने वाला है। इस चक्रवाती तूफान के आने से दो दरजन जिलों में बादल बरसेंगे।

 | 
UP Weather Update : यूपी में इस दिन दस्तक देगा मोंथा तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

HR Breakig News - (Aaj ka Mausam)। उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अब एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार यूपी में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश में बारिश होने से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंड का एहसास बढ़ेगा। मौसम विभाग (UP Mausam Update) ने गुरुवार और शुक्रवार को पूर्वांचल के 17 जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बरसात होने का अलर्ट जारी किया है, जबकि इस दौरान 35 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। हालांकि, राजधानी में मोंथा तूफान का कोई असर नहीं दिखेगा।

उत्तर प्रदेश में जाएंगे बादल -

उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही कई दिनों से बनी हुई है। मौसम विभाग (UP Latest Mausam Update) की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार तक बूंदाबांदी जारी रहेगी। लेकिन रविवार यानी 2 नवंबर से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा और अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी होगी। बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान (UP Tempreature) 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। गुरुवार को इसमें कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है।

टकराने वाला है मोंथा तूफान

मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवाती तूफान मोंथा (UP montha storm) मंगलवार की सुबह आंध्रा तट पर टकराने के साथ ही गंभीर रूप एख्तियार कर चुका है। मोंथा तूफान का सबसे ज्यादा असर गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिणी जिलों, वाराणसी, प्रयागराज (Prayagraj Weather) और आसपास के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिलेगा। यहां पर गरज-चमक और झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी। इन इलाकों में दिन के तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

इन जिलों में बरसेंगे बादल - 

मौसम विभाग (Weather Update) की माने तो गुरुवार को चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश (Rain Alert) हो सकती है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।

साथ ही आजमगढ़, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होगी। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, कौशाम्बी, प्रयागराज (Prayagraj Mausam), फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, संतरविदास नगर, जौनपुर, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।