UP Weather updates : यूपी में बढ़ेगी मानसून की सक्रियता, 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
HR Breaking News (Monsoon IN UP) सावन के इस पवित्र महीने में यूपी में बारिश का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है। मानसून की सक्रियता के चलते यूपी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (UP Heavy rain warning) होने को लेकर संभावना जताई है। इस दौरान यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते हैं यूपी में मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
यूपी में एक बार फिर एक्टिव हुआ मानसून
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून (UP Monsoon Updates) के अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में खिसकने और भौगोलिक परिस्थितियों के प्रभाव से यूपी (UP Weather updates) में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है।
इसके चलते यूपी में दो दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक यूपी में आज 3 अगस्त और चार अगस्त को भारी बारिश के आसार है।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम एक्सपर्ट (IMD Weather Forecast) का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कासगंज के सहवर में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो 133 मिमी दर्ज की गई। वहीं कन्नौज के छिबरामऊ में 127 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई और कानपुर में 111 मिमी. बारिश दर्ज हुई।
आज 3 अगस्त और सोमवार को तराई और दक्षिणी पश्चिमी यूपी (UP Rain Alert) में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते टेम्प्रेचर तीन से चार डिग्री तक कम हो सकता है।
इतना गिरेगा पारा
बीते दिनों भी प्रदेश (UP Ka Mausam) के कई जिलों में बादल जमकर बरसे हैं। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में रविवार व सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना हैं।
मौसम विभाग (IMD Weather Updates)का कहना है कि बारिश का यह दौर चार-पांच दिन तक जारी रहेगा। इससे पारा तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है। बारिश के चलते लोगों को उमस से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।
आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
प्रदेश में बीते दिनों भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिक (IMD v Rain Alert) का कहना है कि बीते शनिवार को राजधानी में औसत 3.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (UP Weather Temprature) 33.3 और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रहा। वहीं, आज 3 अगस्त को भी प्रदेश में रुक-रुककर तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
