home page

UP Weather : यूपी में मौसम लेने जा रहा करवट, अब सुहावने दिन बोल गए बाय

UP Weather : बीते कई दिनों से देश भर में बारिश का दौर चला हुआ है। जिससे गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन अब मौसम करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। बदल रहे मौसम के मिजाज को देख आईएमडी ने भी बड़ा अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि अब यूपी में सुहावने दिन बाय बोल गए हैं एक बार फिर तापमान टच करेगा हाई लेवल का आंकड़ा।
 | 
UP Weather : यूपी में मौसम लेने जा रहा करवट, अब सुहावने दिन बोल गए बाय

HR Breaking News : (Weather Update) देशभर में रिमझिम बारिश तथा तेज आंधी का दौर कई दिनों से बना हुआ है। जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट आई थी। लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया था तथा बढ़ती गर्मी पर भी लगाम लग गई थी। लेकिन अब यह सुहावने दिन जाने वाले हैं क्योंकि मौसम अब करवट (UP Weather) लेने जा रहा है और लोगों को दोबारा से चिल्लाते गर्मी का सामना करना पड़ेगा।


बदल रहे मौसम के मिजाज को देख आईएमडी (IMD Update) की तरफ से भी एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है जिसमें बताया गया है कि आज 5 जून के दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी लेकिन कल से बारिश का सिलसिला थम जाएगा और गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू कर देगी।


आईएमडी (IMD Latest Update) द्वारा जारी किए गए अपडेट को देख तो पता चल रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में काफी  इजाफा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि आज पश्चिम और पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं रिमझिम बारिश के असर है तथा बादल गरजने के साथ-साथ 25 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। हालांकि, इससे अब ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। 


शुक्रवार से बारिश के इस सिलसिले (rain update) पर ब्रेक लगने जा रहा है और मौसम शुष्क रहने लगेगा। आने वाले पांच से छह दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगा। ये 10 जून तक जारी रहेगा।

 

45-46 डिग्री का तापमान पड़ेगा झेलना


UP में अगले पांच से छह दिनों में अधिकतम पारे में 5-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है और न्यूनतम तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में पारा तेजी से बढ़ेगा और लोगों को 45-46 डिग्री का तापमान झेलना होगा। बीतें आंकड़ो को देखे तो पिछले 24 घंटों में वाराणसी, बलिया, कानपुर बांदा, गाजीपुर और प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान (Weather Latest Update) दर्ज किया गया। 


आज हो सकती है इन जगहों पर बूंदाबांदी


उत्तर-प्रदेश (UP Weather) में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर में एक या दो जगहों पर बारिश होगी। हालांकि, आज किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है।