home page

UP Weather : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी तूफान का अलर्ट

 Weather In UP : देशभर में एक बार फिर हवाओं में ठंड का असर दिखाई पड़ रहा है। हालांक अभी कुछ ही दिनों में होली का त्योहार आने वाला है, लेकिन उससे पहले एक बार फिर यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार होली से पहले एक बार फिर यूपी (Weather Forecast) में पछुआ हवाओं से तापमान गिरेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के मौसम का हाल।
 | 
UP Weather : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी तूफान का अलर्ट

HR Breaking News - (Weather News)। अभी दो दिन से चल रही ठंडी हवाओं ने एक बार फिर लोगों को भारी कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज 5 मार्च को भी यूपी में शाम तक हवाएं तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश ( UP Weather Update) में पछुआ की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक जाने का अनुमान है। इन पछुआ हवाओं के चलते  धूप की तल्खी कम होगी। हालांकि इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं प्रदेश (UP weather update 5 march) में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम।

यूपी में मौसम का हाल-


आपको बता दें के बीते दो दिन लखनऊ में चल रही पछुआ के रफ्तार में तेजी आई है, यहां पर बीते दिन धूल उड़ाती हुई पछुआ देखने को मिली। इन पछुा हवाओं के चलते तापमान (Mausam Ka Taja Update) में थोड़ी गिरावट हुई है। राजधानी में मंगलवार को हवाओं की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे के पार चली गई। मौसम विभाग का कहना है कि आज 5 मार्च को भी लखनऊ (Lucknow Weather Updates) में तेज हवा के साथ-साथ तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

पछुआ हवाओं का फसलों पर प्रभाव-


मौसम विभाग  (IMD Weather Update) का कहना है कि बृहस्पतिवार के बाद पछुआ की हवाएं थोड़ी कम होगी, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही तापमान में बढ़ौतरी होगी और धूप की तपिश में फिर तेजी आएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रदेश (UP ka mausam) में चल रही इन पछुआ हवाओं से केवल मौसमी फसलों में ताजा पानी लगाने वालों को थोड़ा-बहुत नुकसान हो सकता है, लेकिन ओर किसी चीज को इससे कोई खतरा नहीं है।

इस दिन से पछुआ की रफ्तार पड़ेगी धीमी-


मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक का कहना है कि 6 मार्च के बाद से एक बार फिर पछुआ की रफ्तार (Westerly winds are ) धीमी पड़ेगी और तापमान  (UP ka kal ka mausam) में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। तेज हवाओं की रफ्तार थमने के बाद तेज तपीश से धूप पड़ेगी और जिससे आने वाले दिनों में गर्माहट बढ़ेगी। बीते दिन मंगलवार को भी प्रदेश में  0.8 डिग्री की बढ़त के साथ दिन का पारा 30.8 डिग्री और रात का पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ा और इसके साथ 15.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।


लखनऊ में हवा का रूख-


इसके साथ ही बीते दिन लखनऊ के छह वायु गुणवत्ता मापक (air quality in lucknow) स्टेशनों में से कुकरैल की हवा हरे यानी स्वास्थ्य के लिए अच्छे श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, अन्य 5 जगहों पर हवा मध्यम श्रेणी में देखने को मिली है। इन पांच जगहों में गोमतीनगर, अलीगंज, बीबीएयू, लालबाग और तालकटोरा (wind direction in lucknow) का नाम शामिल है। जहां पर हवा पीली रही है। 
कुकरैल - 80 - हरा - अच्छा
गोमतीनगर- 104 - पीला- मध्यम
बीबीएयू- 102 - पीला- मध्यम
तालकटोरा - 114 - पीला- मध्यम
लालबाग- 158 - पीला- मध्यम
अलीगंज- 145 - पीला- मध्यम