home page

up ka mausam : 26 अप्रैल को यूपी के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

IMD Up Rain Alert : अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी ने भी अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। देश के कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है और लू का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज चमक के साथ आंधी तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं -

 | 
up ka mausam : 26 अप्रैल को यूपी के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

HR Breaking News - (IMD Weather Update)। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में पिछले काफी दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है। लगातार तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है। सुबह की शुरूआत ही चिलचिलाती धूप के साथ होती है और दोपहर होते-होते तापमान शिखर पर पहुंच जाता है।

हालांकि, पूर्वी यूपी और पहाड़ी राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। जहां पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से पहाड़ी राज्यों में 26 अप्रैल तक  गरज-चमक के साथ, आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) में 26 अप्रैल से मौसम बदलेगा और 29 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश, आंधी-तूफान की संभावना जताई है।

30 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम - 

मौसम विभाग (weather update) के अनुसार 27 अप्रैल को यूपी के बहराइच जिले में बादल छाए रहेंगे, जबकि 28, 29 और 30 अप्रैल को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, आजमगढ़ में 27 अप्रैल को हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 28 अप्रैल को भी बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। 

अयोध्या (Ayodhya weather) जिले की बात करें तो 26 अप्रैल को बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, 27, 28 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है। बलिया में भी 27 से 28 अप्रैल को बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देवरिया में भी बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

29 तक यहां होगी आंधी तूफान के साथ बारिश - 

मौसम विभाग (weather update) ने उत्तर पश्चिम भारत में 29 अप्रैल, पूर्वी और मध्य भारत में 26 अप्रैल तक लू चलने की आशंका जताई है। इस दौरान, पूर्वोत्तर भारत में 27 अप्रैल तक जोरदार बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वी भारत में 26 से 28 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी संभावना है।


पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम (Mizoram Mausam), त्रिपुरा, सिक्किम, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में आंधी तूफान व बिजली कड़की। सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में ओले गिरे। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam), विदर्भ और तेलंगाना में हीटवेव की स्थिति देखी गई।


इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट - 

IMD के ताजा अपडेट (weather update) के अनुसार असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में 27 अप्रैल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में 26 अप्रैल तक, अरुणाचल प्रदेश में 24 अप्रैल, असम, मेघालय में 24 और 26 अप्रैल तक भारी बारिश होगी। 

इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल (Kerala Mausam), माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले 7 दिनों तक बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट है। केरल में 24, 28 और 29 अप्रैल को भारी बारिश होने वाली है। तमिलनाडु में 24 अप्रैल को तेज बारिश की आशंका है।