home page

UP ka mausam : 24 सितंबर तक यूपी के मौसम का हाल, IMD ने जारी किया जिलेवार अपडेट

यूपी में 24 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना ना के बराबर है। मौसम विभाग की माने तो इस अवधि में पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी हिस्से में ज्यादा बारिश के आसार है, लेकिन कही भी मूसलाधार बारिश के संकेत नहीं है। हालांकि इस दौरान कुछ जगह बादल गरजने से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलने की उम्मीद है। आइए जानते है मौसम के बारे में ताजा जानकारी।

 | 
UP ka mausam : 24 सितंबर तक यूपी के मौसम का हाल, IMD ने जारी किया जिलेवार अपडेट

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने से गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। दिन में हो रही धूप ने आम जनता को परेशान कर दिया है। उधर रात में भी बीते दिनों की अपेक्षा गर्म हो रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश के किसी भी हिस्से में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि कुछ जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जरूर जताई गई है। प्रदेश में 24 सितंबर तक बरसात ऐसे ही कुछ एक हिस्सों में होने की संभावना है।

प्रदेश में 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसी तरह पूर्वी यूपी में भी इस दिन ज्यादा जगहों पर बारिश होने के आसार नहीं है। इस अवधि में पूर्वी हिस्से में कुछ जिलों में भी हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जरूर है।


जिलों में मौसम का हाल


मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की उम्मीद है। इसके अलावा संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। 20 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश होने के आसार है।

इस अवधि में पूर्वी यूपी में कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है जबकि पश्चिमी यूपी में एक दो जगहों पर ही हल्की बारिश होने की उम्मीद है। 20 सितंबर को पश्चिमी, पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। इसी तरह 21, 22, 23 और 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।