home page

Weather Alert : राजस्थान में फिर करवट ले रहा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Alert : वर्तमान में देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी के साथ-साथ राजस्थान में भी मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है। देश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है और मानसून की विदाई भी हो चुकी है। ऐसे में कई राज्यों में लोगों को हल्की ठंड और दिवाली के बाद से धुंध व कोहरे (Fog Alert) का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच राजस्थान में एक बार फिर से मौसम के पूरी तरह बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि आज दिन भर राजस्थान में मौसम कैसा रहने वाला है।

 | 
Weather Alert : राजस्थान में फिर करवट ले रहा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News (Weather Alert) राजस्थान के लोगों को एक बार फिर मौसम में बदलाव का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आज राजस्थान में मौसम के करवट लेने के संकेत जताए हैं। विभाग के अनुसार आज यानी 25 अक्टूबर राजस्थान के पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राजस्थान का पश्चिमी हिस्सा शुष्क बना रहेगा। 

 


इसी के साथ विभाग के अनुसार आगामी 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच राजस्थान के उदयपुर, कोटा, बारां और प्रतापगढ़ में बादलों की गरज के साथ बारिश होने के आसार भी विभाग ने जताए हैं। वहीं, इस दौरान तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ दिवाली (Diwali) के बाद से जो एक्यूआई बढ़ा हुआ है, उसमें भी कुछ कटौती देखने की उम्मीद जताई गई है। चलिए जानते हैं कि आने वाले समय में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा।
 


यहां देखने को मिली बारिश


वैसे तो देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है और ठंड का आगमन भी हो गया है। इस बीच पिछले 24 घंटे में राजस्थान के पूर्वी भाग में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश (Rain in Rajasthan) देखने को मिली है। विभाग के अनुसार आज एक बार फिर राजस्थान में मौसम बदल सकता है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र में दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में यहां पर 9 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

 


बाड़मेर में मौसम


सबसे अधिकतम तापमान वाले क्षेत्र की बात करें तो यह बाड़मेर रहा है। यहां का तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा सबसे ठंडा क्षेत्र में सबसे ऊपर सिकर क्षेत्र रहा है। यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिल रहा है।
 

 

आगे कैसा रहेगा वेदर


मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के लेटेस्ट वेदर अपडेट (latest Weather Alert) के अनुसार वर्तमान में अरब की खाड़ी में एक अवदाब और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में भी एक लो प्रेशर क्षेत्र सक्रिय है। इसका प्रभाव प्रदेश के मौसम पर साफ देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 व 27 अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत में एंट्री लेगा, जिसके चलते कई क्षेत्रों में मौसम में बदलाव होगा।

 

वहीं, इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव के चलते 26 से 28 अक्टूबर के बीच उदयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, बारां और झालावाड़ जैसे राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, इन मौसमी तंत्रों का सबसे अधिक असर 27-28 अक्टूबर को देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार इस दौरान  बिजली गिरने की भी आशंका है। इसी के साथ यहां तेज हवाएं भी चलने के आसार नजर आ रहे हैं।

 


हालांकि इस दौरान राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और नागौर जैसे संभागों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। यहां पर विभाग के अनुसार तापमान में कुछ बड़ा बदलाव फिलहाल होने के आसार नहीं है। वहीं, दक्षिणी पूर्वी इलाकों में हल्की ठंड लोगों को जरूर महसूस हो सकती है। 

 


इस बीच मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश और हवा के कारण एक्यूआई वायु गुणवत्ता सूचकांक में कुछ सुधार जरूर देखने को मिल सकता है। अगर हम वर्तमान की बात करें तो फिलहाल जयपुर, अलवर और कोटा में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। हालांकि दिवाली से पहले यहां की हवा एकदम साफ थी।

इस दौरान कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से सलाह दी है कि आने वाले दिनों में बारिश (Barish ka alert) की संभावना के चलते अपनी फसलों की कटाई और उनका रखरखाव सावधानीपूर्वक करें। वहीं, मौसम विभाग ने भी बिजली गिरने की आशंका के चलते लोगों से खुले स्थानों से दूर रहने की चेतावनी दी है।