Weather Alert : 6 से 10 जनवरी तक का वेदर अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा का मौसम
IMD Weather Alert :फिलहाल देश के उत्तरी और मध्य भागों में भयंकर सर्दी का कहर जारी है। भारत मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 5 से 10 जनवरी के मध्य दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम-
HR Breaking News (Weather Update) कई दिनों से उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में घना कोहरा और सर्दी पड़ रही है। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि आगामी दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है। वर्ष 2025 की शुरुआत ही भयंकर ठंड के साथ हुई है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से उत्तर और मध्य भारत के कई क्षेत्रों में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी (IMD Weather Forecast) का पूर्वानुमान है कि आने वाले एक सप्ताह तक उत्तर भारत में लोगों को भयंकर शीतलहर और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं, सुबह व रात के समय क्षेत्र में घना कोहरा रहने की संभावना है। इस बीच दृश्यता भी बेहद कम रहने का अनुमान है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान का मौसम
आईएमडी के अनुसार हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 5 से 8 जनवरी के बीच भयंकर ठंड हो सकती है। वहीं, 5 से 9 जनवरी के बीच पश्चिम राजस्थान और 5 से 10 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान (Cold Wave in Rajasthan) में शीतलहर चलने के आसार हैं।
इसी के साथ 6 व 7 जनवरी को झारखंड में भी ठंड की गंभीर स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि आगामी तीन दिनों में मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कटौती होने के आसार हैं।
पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि उत्तर और मध्य कश्मीर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज व कल यानी 5 व 6 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी (Rainfall) हो सकती है। वहीं, इस बीच गुलमर्ग सबसे ठंडा क्षेत्र बना रहा है। यहां का तापमान -6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसी के साथ उत्तराखंड में भी कल 6 जनवरी को कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। पहाड़ों में हो रही इस बर्फबारी का साफ-साफ प्रभाव मैदानी क्षेत्रों के मौसम पर भी दिखाई देगा।
बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi ka Mausam) की तो आज राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान सुबह के समय हल्की धुंध छा सकती है। वहीं, राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। इसी के साथ दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में कल 6 जनवरी तक शीतलहर चलने के आसार हैं।
जानें उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग की ओर से जो लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार उत्तर प्रदेश (UP Weather Alert) के कई हिस्सों में बर्फीली हवाओं का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं, लखनऊ, कानपुर, नोएडा और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ सकती है।सबसे सर्द रात की बात करें तो कानपुर सबसे ठंडा क्षेत्र रहा है। मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
जानें झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से झारखंड में भीषण (Jharkhand Weather Alert) कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में भयंकर शीतलहर चल सकती हैं। ऐसे में यातायात भी प्रभावित होने के आसार हैं।
वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड कम होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उत्तर भारत के लोगों को सर्दी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी जा रही है।
