home page

Weather Alert : दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तीन दिन बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather Update : मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते तीन दिन तक तेज बारिश का अलर्ट (rain alert in delhi) जारी किया है। पिछले कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। होली के दिन मौसम विभाग (Rain on Holi) ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस खबर में जानिए होली के दिन कहां-कहां होगी झमाझम बारिश।
 | 
Weather Alert : दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तीन दिन बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

HR Breaking News (Rain in Delhi-NCR)। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव (weather alert in Delhi) देखने को मिल रहे है। बारिश न होने के कारण मार्च महीने की शुरुआत से ही तापमान में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। दिन के समय लोगों को तेज धूप निकलने के कारण कड़ी गर्मी झेलनी (Hot weather) पड़ रही है। मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए होली के त्योहार पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिन के समय बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल सकता है।

पूरा दिन चलेंगी तेज हवाएं


मौसम विभाग की ओर से आज दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं (Heavy wind alert) के साथ बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम करवट ले रहा है। दिनभर बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है। सुबह-शाम लोगों को ठंड महसूस (Cold weather) हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।  


तापमान में हर रोज हो रही जबरदस्त वृद्धि


दिल्ली-एनसीआर में तापमान हर रोज काफी तेजी (Temperature Hike) से बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर कल यानी बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज (Highest Temperature in Delhi) किया गया है। इससे पहले दिन मंगलवार को दिल्ली में तापमान 34.8 डिग्री रहा था।
 

पहाड़ी क्षेत्र में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ


मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हाल ही में पहाड़ी क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ (western Disturbance in delhi)सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) का एरिया भी बन रहा है। इसी के असर से बृहस्पतिवार से अगले तीन दिन के दौरान न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट लेगा।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा एक्यूआई 


पिछले कई दिनों से बारिश एवं हवाएं न चलने के कारण दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी (AQI in Delhi) काफी खराब हो चुकी है। मुताबिक बुधवार को दिल्ली की हवा फिर बिगड़ गई। एक्यूआई 228 यानी खराब (Bad AQI)श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 262 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 34 अंकों का इजाफा देखने को मिला।
 

तीन दिन तक झमाझम बरसेंगे बादल


मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में होली के त्योहार (rain Alert in delhi) के दिन से अगले दो दिन 14 और 15 मार्च तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार तीन दिन तक बारिश होने के बाद मौसम काफी सुहावना हो जाएगा। बारिश होने के पश्चात अगले कुछ दिन तक गर्मी से राहत मिल सकती है।