home page

Weather in Delhi : आने वाले 5 दिन तक दिल्ली में कूल कूल रहेगा मौसम, IMD ने बताया यहां होगी बारिश

Delhi weather news : अप्रैल के महीने के शुरू होते ही दिल्ली वालों को गर्मी ने सताना शुरू कर दिया था।  लोग दोपहर में भी घर से बाहर निकलने से कतराने लग गए थे, और तापमान भी 32 डिग्री के पार पहुचं गया था पर आज दिल्ली में मौसम ठंडा बना हुआ है और मौसम विभाग ने बताया की आने वाले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम।  आइये जानते हैं 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : कुछ दिनों से दिल्ली में गर्मी बढ़ने लग गई थी। दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह ठंडी हवा चलने से तापमान में कमी देखने को मिली। सोमवार के मुकबाले अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिली। इसके चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। अगले पांच दिन दिल्ली में गर्मी का असर कम रहने की संभावना है। हो सकता हैं की दिल्ली और इससे सटे इलाके में ज़ोरदार बारिश भी हो। 

Today Mausam : इन 10 राज्यों में चलेगी लू, दिल्ली में होगी बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी

विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव दिख रहा है। दिल्ली में अगले पांच दिन तक मौसम में ठंडक बने रहने के आसार हैं। दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होने की संभावना है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार और शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

राजधानी में वायु प्रदूषण में लगातार राहत बनी हुई है। मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में रहा। मंगलवार को केवल लोधी रोड, मुंडका और एनएसआईटी द्वारका में प्रदूषण खराब श्रेणी की शुरुआत में रहा। अगले तीन दिन तक दिल्ली में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में ही बना रहने की संभावना है।

Today Mausam : इन 10 राज्यों में चलेगी लू, दिल्ली में होगी बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी

बता दें कि, शून्य और 50 के बीच एक AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है।