kal ka mausam : यूपी में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, 54 जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी
UP me barish : उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है। एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है। आधे से ज्यादा उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
HR Breaking News (UP Barish ka alert) मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 54 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का सुझाव दिया है। विभाग के अनुसार बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इससे जान माल के नुकसान का अंदेशा है।
फिलहाल सता रही गर्मी
उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी का मौसम (IMD) सता रहा है। लोग गर्मी के कारण घरों से नहीं निकल रहे हैं। उमस के कारण ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है। पिछले 48 घंटे में प्रदेश में कहीं-कहीं पर ही बारिश देखने को मिली है।
बदल गई मौसम की गतिविधि
उत्तर प्रदेश में मौसम की गतिविधि बदल रही है। 25 जुलाई से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दाब क्षेत्र (low pressure area) का असर उत्तर प्रदेश पर देखने को मिलेगा। आईएमडी की ओर से पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर व्यापक अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के 54 जिलों में झमाझम बारिश (heavy rain alert) का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है ज्यादा तेज बारिश
तेज बारिश का सिलसिला वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र से शुरू होगा।। इन जिलों में बहुत तेज बारिश (rain alert) होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही अयोध्या, लखनऊ, कानपुर में भी 25 से 26 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट है। निम्न दाब क्षेत्र के कारण उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है।
बुधवार को मेरठ में हुई तेज बारिश
बुधवार को मेरठ में तेज बारिश (heavy rain) देखने को मिली। मेरठ में सुबह के समय हल्की बारिश हुई, लेकिन उसके बाद 3 घंटे तक लगातार तेज बारिश देखने को मिली। इससे शहर में जलभराव की स्थिति हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार कल शाम 5:30 बजे तक मेरठ में 108.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। पिछले 10 साल में मेरठ में केवल तीन बार ही इतनी बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले 27 जुलाई 2018 को मेरठ में 226.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, 25 जुलाई 2019 में भी 102.8 एमएम बारिश हुई थी।
