home page

mausam ki jankari : यूपी में अगले 5 दिन होगी जमकर बारिश,लबालब भर जायेंगे 15 ज़िले

up weather news today : इन दिनों उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है, दिल्ली के साथ साथ पंजाब, हरियाणा के साथ यूपी में भी बारिश हो रही है | IMD यानी मौसम विभाग ने बताया है आने वाले 5 दिन में भारी बारिश होने वाली है |  मौसम विभाग ने इन 15 ज़िलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है | आइए डिटेल में जानते हैं मौसम के बारे में

 | 
sdf

HR Breaking News, New Delhi : पश्चिम से लेकर पूर्व तक भारी बारिश से जूझ रहे राज्यों को फिलहाल राहत के आसार कम हैं। भारत मौसम विज्ञान (india meteorology) विभाग यानी IMD ने बताया है कि उत्तर प्रदेश (up ke mausam ka haal) और राजस्थान में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, कर्नाटक और तेलंगाना समेत अधिकांश दक्षिण भारतीय राज्य भी इस दौरान लगातार बारिश का सामना कर सकते हैं। मॉनसून ने समय से पहले 2 जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया था।

 

 

Delhi Weather : दिल्ली वालों के लिए बड़ा अपडेट, IMD ने बताया अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम


यहां होगी बारिश 
मौसम विभाग (imd latest news) ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, मध्य भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ और पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में बारिश होने के आसार हैं।


मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 15 जुलाई तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 जुलाई तक, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तरी हरियाणा में 12 जुलाई, हिमाचल प्रदेश, जम्मू में 13 जुलाई तक, पूर्वी राजस्थान में 15 जुलाई को, विदर्भ मं 13 से 15 जुलाई तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं। इधर, बिहार में 14 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।

Delhi Weather : दिल्ली वालों के लिए बड़ा अपडेट, IMD ने बताया अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम


IMD के मुंबई केंद्र ने अगले 24 घंटों में शहर और उपनगरों में मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। अधिकारी ने बताया कि अरब सागर में बुधवार देर रात तीन बजकर 40 मिनट पर 4.04 मीटर की ऊंची लहरें उठी थीं।