Delhi NCR में बदला मौसम का हाल, IMD ने किया अलर्ट जारी
Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी समय मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब यहां पर एक बार फिर से मौसम का हाल बदलने जा रहा है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां पर झमाझम बारिश का दौर बरकरार रहने वाला है। खबर में जानिये दिल्ली एनसीआर के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Aaj Ka Mausam) जहां एक और पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर में गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब एक बार फिर से यहां झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश (Rain alert) होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और आम लोगों को काफी फायदा होगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों भी बारिश का ये दौर यूहीं बरकरार रहने वाला है।
दिल्ली-एनसीआर में उमस कर रही लोगों को परेशान
दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही थी। हालांकि, अब मौसम विभाग (IMD Rain alert) के अनुसार 6 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान तेज बारिश और आंधी-तूफान आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने इस स्थिति के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। ये अलर्ट 7 अक्टूबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज (4 अक्टूबर) आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है।
कश्मीर में बर्फबारी के आसार
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी (Delhi NCR Weather Update) दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में और बर्फबारी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उत्तर कश्मीर के बारामूला स्थित प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग के अफरवत और दक्षिण में अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप में बर्फबारी दर्ज की जा रही है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर (Delhi NCR Weather) और उसके आसपास के इलाकों सहित मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ रविवार से जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।
राजस्थान में भारी बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 6 अक्टूबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश (Delhi NCR Ka Mausam) और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। 4 अक्टूबर से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला, इसकी वजह से राजस्थान सहित उत्तरी राज्यों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 5 और 6 अक्टूबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
बंगाल में होगी झमाझम बरसात
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र की वजह से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 6 अक्टूबर की सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग (Aaj ka mausam) ने बताया कि उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान तथा दक्षिण बंगाल के पुरुलिया जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
