kal ka mausam : कल दिल्ली, यूपी, बिहार राजस्थान समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
HR Breaking News - (Weather Update)। देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है और पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ी से लेकर मैदानी इलकों में कई जगहों पर अति भारी बारिश हो रही है। कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने से नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है।
राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश ने कहर बरपाया है। वहीं हाल ही में मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) ने झारखंड, पूर्वी राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में गरज चमक के साथ अत्यधिक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक देश के मध्य भारत और पश्चिमी तटीय इलाकों में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हुआ है, जिसकी वजह से इन इलाकों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में होगी बारिश -
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi weather Update) में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। इस दौरान कई जगह पर हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने दिन भर हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। आईएमडी के अनुसार इस दौरान न्यूनतम तापमान (Delhi Tempreature) 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक लगातार हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
यूपी में इतने दिन होगी बारिश -
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) में 1 तारीख को गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि, पूर्वी यूपी में लगातार झमाझम बारिश हो रही है और यह दौर अगले कई दिनों तक चलने का अनुमान है। मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने 2 और 3 अगस्त को कुछ जगहों पर तेज मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 3 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बहुत तेज बारिश होगी। 4 और 5 अगस्त को दोनों हिस्सों में अति भारी बारिश होने के आसार हैं। इन दिनों में लगातार बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।
राजस्थान में बारिश का कहर -
राजस्थान की मौसम (Rajasthan Ka Mausam) की बात करें तो यहां मानसूनी बारिश में खूब कहर मचाया है। राजस्थान के कई जिलों में अभी भी अति भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने 1 अगस्त को कई जिलों में अति भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। पिछले 24 घंटे में सवाई, माधोपुर बारां व टोंक में कई जगहों पर 150 Mm से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है।
बिहार में अगले चार से पांच दिन कैसा रहेगा मौसम -
बिहार में भी मौसम (Bihar weather) सुहावना बना हुआ है। लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आईएमडी ने अगले 4 से 5 दिनों में तेज मेघ गर्जन और हवाओं के साथ अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कल पटना समेत नालंदा जहानाबाद, बेगूसराय, गयाजी, शेखपुरा, बक्सर, नवादा, भोजपुरी, रोहता एवं औरंगाबाद में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतवानी जारी की है।
बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवती परिसंचरण
पश्चिम बंगाल के मौसम की बात करें तो बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवती परिसंचरण बन रहा है जो की मानसून (monsoon Update) को एक बार फिर से मजबूत करेगा। इस दौरान कुछ जिलों में अगले दो दिनों तक अति भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने राज्य में व्यापक स्तर पर हल्की वह मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं दक्षिणी बंगाल में 1 अगस्त को कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश दर्ज की जा सकती है।
