NHAI : हाईवे पर सफर करने वालें हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
Highway rules : आज के समय में देशभर में हाईवे बन चुके हैं। ऐसे में हर कोई एक शहर से दुसरे शहर जाने के लिए हाईवे का यूज करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप हाईवे से सफर करते हैं तो इस स्थिति में आपको कुछ सावधानियों को बरतना होगा, वरना आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News - NHAI की ओर से एक्सप्रेसवे और हाईवे पर यात्रा के कई नियम तय किये होते हैं। इन नियमों के तहत वाहन चालक हाइवे पर सफर कर सकते हैं। इनकी निगरानी रखने के लिए एनएचएआई कई तरह के डिवाईस लगाती है, जब भी कोई वाहन चालक इन नियमों का उल्लघंन करता है तो एनएचएआई और पुलिस स्खत कार्रवाई करती है। अगर आप भी हाईवे से सफर करने जा रहे हैं तो आपको एनएचएआई के नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। खबर में जानिये इस बारे में डिटेल।
ओवरस्पीडिंग की वजह से बढ़ी मुश्किलें-
दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर सफर के दौरान वाहन चालकों को अब और अधिक ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। गुरुग्राम पुलिस ने एनएचएआई (NHAI) के साथ मिलकर हाईवे पर छह जगहों पर एएनपीआर कैमरे लगा दिये हैं। इन कैमरों के माध्यम से अब ओवरस्पीडिंग सहित 14 तरह के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों का पता लगाया जाएगा।
गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर लिया फैसला-
दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway News) पर सफर के दौरान वाहन चालकों को अब और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। गुरुग्राम पुलिस ने एनएचएआई के साथ मिलकर हाईवे पर छह जगहों पर एएनपीआर कैमरे (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) लगा दिए हैं। इन कैमरों के माध्यम से अब ओवरस्पीडिंग सहित 14 प्रकार के ट्रैफिक नियमों (traffic rules) के उल्लंघनों का पता लगाया जाने वाला है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बने ये नियम-
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सोमवार से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नियमों (Delhi-Jaipur Highway Rules) का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान कटने शुरू हो जाएगे। कैमरे मुख्य रूप से ओवरस्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना और लेन चेंज जैसे नियमों के उल्लंघन पर करने पर चालान काटने वाले हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मिलेगी रात्रियों को ये सुविधा-
एनएचएआई (NHAI) ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (एनएच-48) पर यात्रियों की सहायता, सुरक्षा और सुविधा के लिए तीन तरह की कैटेगरी निर्धारित करती है। इनमें वीडियो के माध्यम से घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी और कानूनी कार्रवाई करना, यातायात की निगरानी करना और परिवर्तनीय संदेश बोर्डों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इन कैमरों की मदद से हाईवे (Highway News) पर किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना की सूचना बिना किसी देरी के मिलेगी।
वाहन खराब होने पर तुरंत अलर्ट मिलेगा
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, हाईवे पर यदि कोई वाहन खराब या खड़ा हो जाता है या कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इसका उद्देश्य आमजन को सड़क यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और ट्रैफिक का सफल एवं सुगम संचालन किया जा सके। इससे एक्सप्रेसवे पर हादसों में कमी आएगी।
निर्धारित गति सीमा के मुताबिक ही चलाने होंगे वाहन-
इसकी वजह से वाहन चालक निर्धारित गति सीमा के मुताबिक ही वाहन चलाएं और उपरोक्त दर्शाए गए नियमों का पालन करें। ट्रैफिक नियमों (traffic rules) की पालना करना काफी ज्यादा जरूरी है। वाहन चालक हाईवे पर ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करेगा या इस पर प्रतिबंधित वाहनों को चलाएगा तो उसका चालान किया जाने वाला है।
रोजाना गुजरते हैं 70 हजार से ज्यादा वाहन-
दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) से रोजाना लगभग 70 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इनमें भारी वाहनों के अलावा दिल्ली-एनसीआर से आने वाले वाहन शामिल है। हाईवे पर अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। इसकी वजह अधिक गति में चलने पर चालान कटेंगे।
प्रतिबंध लगने के बावजूद भी चल रहे है वाहन-
हाईवे पर दुपहिया और ऑटो चलाने पर प्रतिबंधित लगाया गया है, लेकिन उसके बावजूद लोग हाईवे से सफर कर रहे हैं। इससे हमेशा हादसे होने का डर बना रहता है। इसके अलावा हाईवे पर हादसे कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों को चलाने के लिए बाईं लेन निर्धारित कर दी है।
