Weather Update: यूपी समेत इन 9 राज्यों में गरज चमक के साथ झमाझम बरसेंगे बादल, ने जारी किया रेड अलर्ट
UP Latest Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है । बता दें, बीते दिनों छिटपुट बारिश के बाद अब मानसून फुल फ्लो के साथ (Monsoon 2024 latest Update) दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज देश के कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान है। IMD की माने तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) समेत यूपी के शहरों में मूसलाधार बारिश देखने को मिलने वाली है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कब और कहां होगी बारिश-
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) । धीमी चाल से टेंशन दे चुका मॉनसून (Monsoon 2024 Update) अब कम से कम 9 राज्यों को खुशखबरी देने जा रहा है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत (UP weather) कई राज्यों में मॉनसून आगे बढ़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश की संभावनाएं जताई हैं। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान (Rajasthan weather) के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है।
आगे बढ़ सकता है मॉनसून
IMD ने मंगलवार को जानकारी दी है कि अगले 3 दिनों में गुजरात और उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के बढ़ने के लिए स्थितियां (UP ka Mausam) अनुकूल बनती नजर आ रही हैं। इसके अलावा मॉनसून मध्य प्रदेश के भी कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ सकता है। साथ ही छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार (Bihar weather) के बचे हिस्सों में भी मॉनसून पहुंच सकता है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी इसकी दस्तक के आसार हैं।
इन इलाकों में मूसलाधार बारिश
IMD का कहना है कि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में हल्की (IMD Weather Update) से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में भी 5 दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावनाएं हैं। 29 जून तक पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश (IMD Weather Forecast) हो सकती है।
DOPT ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जारी की सख्त चेतावनी, नए रूल्स हुए लागू
यहां हुआ बारिश का अलर्ट जारी
IMD के मुताबिक, 26 से 29 जून के बीच बिहार और ओडिशा में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। झारखंड में 27 और 29 जून को भारी बारिश (Weather Today) के आसार हैं। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल में 29 जून, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 29 जून, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जून, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में 27 से 29 जून तक भारी बारिश (latest weather update) की संभावनाएं हैं।
PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, इस चीज से रहें सावधान
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में सोमवार शाम आसमान में बादल छाये रहे और लुटियंस दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है। दोपहर तक मौसम उमस (IMD weather forecast) भरा रहा, लेकिन शाम में हल्की बारिश ने उमस से राहत दिलाई। मौसम विभाग ने 28 जून तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के (UP Rain Alert) अनुसार, अगले कुछ दिनों में लू चलने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 29 या 30 जून को मॉनसून आ जाएगा।
