Weather Update : कड़ाके की ठंड से कांपा पूरा उत्तर भारत, कोहरे को लेकर IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Weather Update Today : उत्तर भारत में कोहरे के साथ-साथ शीतलहर भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है, कम दृश्यता के चलते कई ट्रेन और फ्लाइट भी लेट हो गई है, पिछले कुछ दिनों में देश के अधिकांश इलाकों में ठंड अचानक से बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हालात ऐसे ही बने हुए हैं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
HR Breaking News, Digital Desk - दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर और मध्य भारत में शीतलहर का प्रकोप (outbreak of cold wave) जारी है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इधर IMD ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत अधिकांश राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कुछ स्थानों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली। हालांकि हवा चलने के कारण ठंड महसूस हुई। इधर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई। हालांकि दिल्ली आने वाली ट्रेनें करीब 20 घंटे की देरी से चलीं। इस बाद दिसंबर का महीना पिछले 6 सालों में सबसे गर्म रहा। इस महीने अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री के आसपास रहा।
इधर आईएमडी ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। इस महीने उत्तरी और मैदानी भारत में शीत लहर की स्थिति रहेगी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि अगले तीन महीनों में सामान्य बारिश हो सकती है। हालांकि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।
महापात्र ने यह भी कहा है कि उत्तर-पूर्व भारत में ज्यादा गर्म दिनों का अनुभव हो सकता है। जनवरी में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार जनवरी में मध्य भारत में सामान्य से अधिक शीतलहर की संभावना है।