home page

Mausam Update : अगले 5 दिन शीतलहर की चेतावनी, इन राज्यों में होगी बारिश

Kal ka Mausam :जबरदस्त ठंड का सिलसिला देशभर में शुरू हो गया है। आज देश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला है। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि कल 20 दिसंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है। 

 | 
Mausam Update : अगले 5 दिन शीतलहर की चेतावनी, इन राज्यों में होगी बारिश 

HR Breaking News - (Weather update)। इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं,दिल्लीवासियों को कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है। राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश (UP Mausam) मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि कल देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है। 

 


इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट -

 


भारत मौसम विभाग (IMD Weather) के पूर्वानुमान के अनुसार कल 21 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाने के आसार हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा व बिहार में भी गहरी धुंध छा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कल उत्तर भारत में दृश्यता काफी कम रहने के आसार हैं। वहीं, दिल्ली के लिए विभाग (Delhi ka Mausam) की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सभी प्रकार का यातायात प्रभावित होने की भी विभाग ने आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कल हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार (Bihar Mausam) के लोगों को घने कोहरे के चलते सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


21 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम - 


मौसम विभाग (Weather Update) की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि 20 से 22 दिसंबर के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 21 दिसंबर को भी कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिनों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttarakhand Mausam) के कई क्षेत्रों में शीतलहर के चलते भीषण ठंड का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। इसी के साथ कई मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, मैदानिक क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह इंदौर का रहा है। इंदौर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

जानें दिल्ली में कैसा रहेगा तापमान


विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi Mausam) में 20 व 21 दिसंबर को मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।वहीं, इस दौरान सफदरजंग और पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता लगभग 100 मीटर रहने का अनुमान है। इसी के साथ 20 से 21 दिसंबर के दौरान तापमान में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

जानें कल उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 


उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में इन दिनों काफी ठंड देखने को मिल रही है। वहीं, विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और ज्यादा इजाफा होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में काफी ज्यादा कोहरा छा सकता है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में शीतलहर के चलते अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) की ओर से कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गौतम बुध नगर, हापुड़, हाथरस, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और शामली शामिल हैं।


जानें राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम


राजस्थान (Rajasthan Mausam) वासियों को इन दिनों भीषण शक्ति का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं। वहीं, 20 से 22 दिसंबर के बीच पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। साथ ही इस दौरान यहां बादल भी छाए रहेंगे। 

हालांकि इस दौरान राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। इसके अलावा 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के प्रभाव के चलते एक बार फिर न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। 23 और 24 दिसंबर को राजस्थान (Rajasthan Weather) के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने के भी आसार हैं।