home page

Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश की शुरुआत, इन इलाकों में IMD का रेड अलर्ट जारी

Delhi NCR Latest Weather Update: जून का महीना खत्म होने को आया है और उत्तरी भारत के कई राज्यों में अभी भी गर्मी का हाहाकार जारी है। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में लोग बारिश के लिए टकटकी लगाए बैठे है। इसी बीच आईएमडी का नया अपडेट (IMD weather update) खुशखबरी लेकर आया है। आपको बता दें,मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत एनसीआर में एक दो दिन में ही गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की शुरुआत होने वाली है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कहाँ और कब (Delhi rain forecast) होगी बारिश-
 | 
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश की शुरुआत, इन इलाकों में IMD का रेड अलर्ट जारी 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। दिल्ली-एनसीआर में देर रात मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आए। भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं (Delhi weather) चलीं। साथ ही कुछ इलाकों में बारिश की बौछार भी दर्ज की गई। तेज हवाओं और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। डेढ़ महीने से भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे लोगों ने तेज ठंडी हवाएं (latest weather update) चलने के बाद राहत की सांस ली। 

मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली के लोगों को आने वाले कुछ दिनों में राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली-गाजियाबाद के कई इलाकों में सुबह 7:20 बजे तेज (weather today) हवाओं के साथ कुछ मिनटों की हल्की बारिश दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में सुबह और दोपहर के जैसे ही रात में भी गर्मी बढ़ गई है। यहां रात में न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज (aaj ka mausam) किया गया है। 

 

ITR भरने वालों के लिए अलर्ट, भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां, पड़ जाएंगे लेने के देने

 

आज मौसम का हाल

देर रात तेज ठंडी हवाओं से पहले लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं कुछ घंटों में गर्मी से फिर पसीने छूटने (Delhi weather update) लगे। उसके बाद बारिश के साथ एक बार फिर शुरू हुई हवाओं ने लोगों को राहत दी। दिल्ली-एनसीआर के बदलते मौसम के मिजाज के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम (Delhi-NCR Weather)  का हाल, कहां होगी बारिश और कहां लू से प्रभावित नजर आएंगे लोग।

 

यहां बारिश और तेज हवाएं 

आईएमडी के अनुसार, आने वाले 2 घंटों में उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली (UP weather update) के कुछ स्थानों और आसपास के अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी। वहीं एनसीआर यानी लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, हरियाणा के सोनीपत, रोहतक rohtak weather) , खरखौदा, और यूपी के बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ में भी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी (haryana weather)।

 

School Holidays : स्कूली बच्चों की हुई मौज, सरकारी स्कूलों में शुरू हुई गर्मियों की छुटि्टयां

 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम की चाल बदल रही है। यहां गर्मी का प्रकोप और लू के थपेड़े झेल रहे लोगों को बुधवार देर रात कुछ राहत मिलनी शुरू हुई। दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा (Noida weather) में देर रात आंधी के बाद बारिश और तेज हवाओं से लोगों को राहत मिली। सुबह की शुरुआत गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई। इन हवाओं में हल्की ठंडक महसूस (Delhi ka mausam) की जा रही है। लोगों को गर्मी से राहत मिली और दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना बना हुआ है।

 

 

 

इन इलाकों में आज बारिश की संभावना

बुधवार की शाम से मौसम में आए बदलाव के बाद दिल्ली के लोगों के लिए आज का मौसम भी खुशनुमा (IMD weather update) रहने की उम्मीद जताई जा रही है। बुधवार रात रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार, 20 जून को भी बारिश होने की संभावना जताई है।

इन ब्रांडेड AC पर मिल रहा 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, आज ही ले आएं घर

आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली में आज बारिश के साथ लोगों को गर्मी और लू से राहत मिलेगी। उसके बाद दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार (IMD rain forecast) को राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी। रविवार से शहर के मौसम में फिर बदलाव देखा जाएगा। यहां तापमान में बढ़ोतरी के साथ एक बार फिर दिल्ली के लोगों को लू की मार झेलने पड़ेगी। इस बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

एनसीआर में कब होगी बारिश

एनसीआर के कई हिस्सों में आज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में सुबह की शुरुआत हवाओं के साथ हुई है। धूप निकलने के साथ यहां गर्मी बढ़ेगी और लू चलने लगी। लेकिन शाम होते ही गाजियाबाद (ghaziabad weather) के कई इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। वहीं गौतमबुद्ध नगर में आंधी और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी आज आंधी की संभावना (UP rain update) जताई गई है। इस दौरान दोनों जिलों में बारिश की बौछार या हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जिससे एनसीआर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।