home page

Weather Update : दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघा, IMD ने दिया ताजा अपडेट

Weather Update : सावन की शुरुआत के साथ ही मौसम एमदम खुशनुमा हो गया है। बीते दो तीन से बारिश के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अब हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बारिश (IMD Rain Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर में जानते हैं आईएमडी ने किन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
 | 
Weather Update : दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघा, IMD  ने दिया ताजा अपडेट

HR Breaking News - (Weather Update) देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में जुलाई के पहले सप्ताह से ही मूसलाधार वर्षा हुई है। बीते दो तीन दिनों की तेज बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तापमान में भी गिरावट आई है। बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD Wather Forecast) ने आने वाले दिनों के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम-


मौसम विभाग का कहना है कि  दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में अगले 96 घंटे तक बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 16 जुलाई तक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि इस दौरान बारिश (Delhi Rain Alert) रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज होगी। हालांकि 16 जुलाई तक बीच-बीच में धूप भी निकलती रहेगी। इस दौरान बीच-बीच में गर्मी और उमस का भी डबल अटैक दिल्ली एनसीआर के लोगों पर रहेगा।

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल-


मौसम विभाग ने यूपी के मौसम (UP Ka Mausam) को लेकर आज 11 जुलाई से लगातार तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के इन जिलों में मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, महोबा, औरैया, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं। इन जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। 

बिहार में मौसम का अपडेट-


बिहार के मौसम (Bihar Weather Forecast) की बात करें तो बिहार में मानसून इस बार सामान्य से कुछ कमजोर रहा है। बिहार की राजधानी पटना में 11 जुलाई से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर में बारिश (Patna Weather Updates) का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान यहां 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई हैं और बिजली गिरने की भी आशंका है। 

अन्य राज्यों में मौसम का हाल-


इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों  में भी 12 से 16 जुलाई के दौरान बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh Ka Mausam), असम, मेघालय, सिक्किम और नागालैंड का नाम शामिल है। इसके अलावा दक्षिणी राज्यों जैसे- आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है।

News Hub