home page

Weather Update : यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी

Today Mausam Update अगस्त महीने की शुरूआत से ही उत्तर भारत में मानसून मेहरबान है। यूपी, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों में लगातार कई दिनों से रूक रूककर बारिश हो रही है। जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। हाल ही में मौसम विभाग ने इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं - 

 | 
Weather Update : यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी 

HR Breaking News (ब्यूरो)। इस साल पहाड़ी राज्यों में सबसे ज्यादा बारिश ने तबाही मचाई है। मौसम विभाग (weather update) के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में समान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान (rajasthan ka mausam) सहित कई अन्य राज्यों में बादलों ने इतना पानी बरसाया है कि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

केरल के वायनाड में बारिश और भूस्खलन के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

एक ही फोन नंबर से लिंक हैं कई बैंक अकाउंट तो जाएं सावधान, RBI कर सकती है बड़ा बदलाव

यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश - 

20 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD Rain alert) के अनुसार, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, और प्रयागराज (इलाहाबाद) सहित अन्य जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बिहार के इन जिलों में होगी तेज बारिश - 

भारतीय मौसम विभाग (IMD Weather repoirt) के मुताबिक, 20 अगस्त यानी कल बिहार (Bihar mausam today) के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके साथ हीपटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, और मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है। 

जानिये दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल - 

Sariya Cement Rate : अभी भी सस्ते में घर बनाने का मौका, इतने दिनों बाद महंगा होगा सरिया और सीमेंट


दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) के बारे में आगे बताते हुए IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है। IMD के वैज्ञानिक डॉ। नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, और त्रिपुरा में आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां बहुत भारी बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ और दक्षिण प्रायद्वीप क्षेत्र में भी भारी से अति भारी बारिश की उम्मीद है।