Weather Update : हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट जारी
Himachal ka Mausam : हिमाचल में मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। हिमाचल की कई जगहों पर तो मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है। हिमाचल में हो रही इस धमाकेदार बारिश ने कई जिलों पर कहर ढाया हुआ है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं आईएमडी ने हिमाचल (Himachal ka Mausam)में कितने दिन ऐसा मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

HR Breaking News (Weather Update) हिमाचल में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है। यहां पर भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। इस भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने हिमाचल के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यहां पर लोगों को बारिश के चलते सावधान रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं हिमाचल (Himachal Weather Updates)के मौसम के अपडेट के बारे में।
अगले 4-5 दिन दिन कैसा रहेगा यहां का मौसम
बता दें कि 30 जून और 1 जुलाई को हुई धमाकेदार बारिश ने धर्मपुर से लेकर सदर, सराज और करसोग तक बरसात ने कोहराम मचाया हुआ है। अब इसी बीच एक बार फिर मौसम (Mausam Ka Taja Update)को लेकर पूर्वानुमान आ रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिन में यहां पहाड़ों में मौसम का अलग तांडव देखने को मिलेगा और खासतौर पर मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों पर बारिश से बड़ा खतरा हो सकता है। आईएमडी (IMD Weather Forecast) ने 6 जुलाई से 7 जुलाई तक मंडी, कांगड़ा, सिरमौर में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather Forecast)के चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा जिलों के लिए भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि कल 7, 8 जुलाई के लिए प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर जिलों के लिए भारी बारिश (IMD Rain Alert) को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में मानसून होगा काफी प्रभावित
मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल (Himachal ka Mausam)में दक्षिण पश्चिम मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है और कल 6 और 7 जुलाई को मानसून काफी प्रभावी नजर आएगा। बता दें कि इस दौरान मंडी, कांगड़ा, सिरमौर जिलों से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी रहेगा। इस दौरान आईएमडी ने लोगों से बेहद सावधानी बरतने की अपील की है।
यात्रा के दौरान बरतें सावधानी
जैसा कि आप जानते ही है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather Updates) एक पहाड़ी राज्य है तो यहां बारिश का भी जमकर कहर देखने को मिलता है। यहां पर भारी बारिश से सड़के रिस्क बन जाती हैं और जिससे रास्ता थोड़ा रिस्की हो जाता है और कभी भी यहां लैंडस्लाइड आ जाते हैं। इस वजह से इन दिनों इन सड़कों पर घूमना रिस्की हो सकता है। भारी बारिश के दौरान यहां पर इमरजेंसी सिचुएशन हो तभी पूरी सावधानी के साथ सफर करना चाहिए।