Wheat Price Hike : एक ही रात में डबल हुए गेहूं के दाम, जानिये कितना है 1 क्विंटल गेहूं का रेट
Wheat Price Today : गेहूं के भाव में रातों रात तगड़ा फेरबदल हुआ है। अब गेहूं के रेट अचानक डबल हो गए हैं। एक सप्ताह से गेहूं के भाव (gehu ka bhav) सुस्त चाल से चल रहे थे। एकदम से बढे़ गेहूं के रेट (wheat rate Update) ने किसानों के मुनाफे को भी बढ़ा दिया है। आइये जानते हैं एक क्विंटल गेहूं के रेट कितने हो गए हैं।

HR Breaking News - (wheat price)। अभी जुलाई महीना शुरू हुए चार ही दिन हुए हैं, इन चार दिनों में गेहूं के भाव (wheat rate 4 july) में जो तेजी देखने को मिली है, उसे देखकर कहा जा रहा है कि ये इस माह के अंत तक नया रिकॉर्ड कायम करेंगे। आज एक ही रात में गेहूं के भाव (wheat rate) पहले से डबल हो गए हैं।
किसान गेहूं बिक्री से तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। रातों रात बदले गेहूं के दामों (gehu ka rate) ने मंडियों, बाजारों व व्यापारियों में भी खलबली मचा दी है। किसान भी अब अपने गेहूं को बेचने के लिए पहले से अधिक सक्रिय हो गए हैं। एक क्विंटल गेहूं के दाम (wheat price hike) अब हर किसी को चौंका रहे हैं।
इस कारण अचानक बढ़े गेहूं के रेट-
कई दिनों से देश भर के कई राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं की ढेरियां लगी हुई थीं। गेहूं की आवक भी कहीं कम तो कहीं ज्यादा थी। हालांकि गेहूं की सरकारी खरीद तो अब अधिकतर जगह बंद ही हो गई है। इसके बावजूद गेहूं के दाम (gehu ka bhav) हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। इसके पीछे का कारण किसानों द्वारा गेहूं को स्टॉक करना बताया जा रहा है।
प्रति क्विंटल गेहूं की बिक्री पर तगड़ा मुनाफा-
अब 1 क्विंटल गेहूं के दाम (gehu ka aaj ka bhav) कुछ राज्यों की मंडियों में 4810 रुपये प्रति क्विंटल तक भी पहुंच गए हैं। कुछ दिन पहले तक ये गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये (wheat MSP) प्रति क्विंटल के करीब थे। इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है, हालांकि इस रेट पर निजी व्यापारी ही अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं खरीद रहे हैं।
किस राज्य में कितने हैं गेहूं के दाम
मध्य प्रदेश में शरबती गेहूं के दाम (MP wheat price) भी 4000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल के करीब है। राजस्थान में भी गेहूं के रेट बढ़े हैं। उत्तर प्रदेश की कई मंडियों में गेहूं का भाव (UP wheat price) पहले से अधिक हो गया है। राजस्थान की उदयपुर मंडी में गेहूं के अधिकतम रेट 3400 रुपये प्रति क्विंटल (gehu ka taja bhav) पहुंच गए हैं। पहले ये 2500 से 2600 रुपये क्विंटल के आसपास थे।
निजी व्यापारियों की सक्रियता बढ़ी-
पिछले कुछ दिन से गेहूं के भाव (wheat rate today) में स्थिरता चल रही थी। इसका कारण था कि गेहूं की आवक में निरंतरता बरकरार थी। इस कारण रेट अधिक नहीं बढे़। अब गेहूं को स्टॉक होता देख निजी व्यापारी सक्रिय हो गए और गेहूं के रेट (wheat rate latest) सातवें आसमान में जा पहुंचे।