Weather Update : दिल्ली, UP हरियाणा समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने बताया 16 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News - (Weather News Updates)। जहां एक ओर लोगों को दिन में गर्मी सता रही है और पंखे चलाने की जरूरत पड़ रही है। वहीं, दूसरी ओर रात के समय में अभी भी लोग रजाई-कंबल ओढ़ के सोते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आज से उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। हालांकि, मौसम (Mausam Ka Taja Update) में बदलाव से दिल्ली में गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल-
मौसम विभाग का कहना है कि अभी पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली (Delhi ka mausam) में बादल छाए रहने के पूर्वानुमान जताए है और रात के समय में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और दिन के वक्त तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि इसके बाद मौसम में सुधार हो सकता है और इसके साथ बारिश की संभावना बन रही है। आईएमडी (weather update 13 march) का कहना है कि अभी यह सिलसिला 15 मार्च तक जारी रह सकता है और और तापमान में कुछ गिरावट की भी संभावना जताई जा रही है।
गरज -बिजली के साथ होगी भारी बारिश-
आइएमडी के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज -बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ये बारिश 16 मार्च तक रहने वाली है और कल 14 मार्च होली के अवसर पर जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh weather updates) में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ बर्फबारी के आसार जताए जा रहे है। पंजाब में 15 मार्च तक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 13 से 15 मार्च के बीच हरियाणा में बारिश की संभावना है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather forecast 13 march) और राजस्थान में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 मार्च को हल्की बारिश की संभवना जताई गई है।
दो दिन इन राज्यों में बरसेंगे बादल-
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि आज 13 मार्च होलिका दहन पर और 14 मार्च होली पर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर (Delhi Weather Updates) में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही कल होली तक यानी 14 मार्च तक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh weather forecast) में हल्की बारिश के साथ -साथ ही कुछ जगहों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। इसके बाद असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 मार्च तक छिटपुट बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।