weather Update : राजस्थान के इन जिलों में अंधड़ और बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया 15 अप्रैल तक के मौसम का हाल

HR Breaking News - (IMD weather Update) । पिछले कुछ दिनो से राजस्थान में हीटवेव का असर कुछ ज्यादार ही दिखाई दे रहा था, लेकिन अब राज्य में हीटवेव का असर कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनो में हीटवेव का असर (rajasthan heat wave alert) कम रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी 13 अप्रेल तक प्रदेश के मौसम का अपडेट जारी कर दिया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं प्रदेश में 13 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम।
राजस्थान मे आज कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग (iMD latest updates)का कहना है कि राजस्थान में अगले 4 दिन गर्मी से राहतभरे रहने वाले हैं, क्योंकि इस दौरान कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। एक्सपर्ट के अनुसार प्रदेश(IMD alert for Rajasthan) में आगामी 13 अप्रेल तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है और इस दौरान जयपुर समेत 7 जिलों में अंधड़ और मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई जा रही है।
13 अप्रैल तक गर्मी से मिलेगी राहत-
अगर आज के मौसम (Rajasthan ka mausam) की बात करें तो आज 10 अप्रैल को जयपुर समेत चार संभागों में अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इन राज्यों में राजधानी जयपुर,सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में तेज रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताए गए हैं, जिसके चलते प्रदेश में लोगों को गर्मी की तपीश से भी राहत मिलेगी।
कम रहा हीटवेव का असर-
राजधानी जयपुर (Rajasthan ka kal ka mausam) में बीते दिन भी धूप की तपीश कम रही है और हल्की बूंदा बांदी के चलते पारे में गिरावट आई। तापमान में गिरावट के चलते रात में भी गर्मी का असर कम रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज 10 अप्रैल को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और आंधी अंधड़ की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते प्रदेश (Rajasthan weather forecast) में आज भी गर्मी के तेवर नर्म रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, उसके बाद प्रदेश में 14-15 अप्रैल से गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।
जानिए बीते दिन कैसा रहा प्रदेश का तापमान-
बीते दिन मौसम में बदलाव के चलते पारे में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी बीते दिन पारा दो डिग्री गिरा, लेकिन उसके बाद भी तापमान(Rajasthan temp. today) सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। टैम्प्रेचर की बात करें तो बीती रात अजमेर (Ajmer weather temprature) 24.1, अलवर 26.5, बाड़मेर 25.8, बीकानेर 25.6, चित्तौड़गढ़ 22.9, चूरू 25.4,जयपुर 26.6, जैसलमेर 24.9, जोधपुर 23.2, कोटा 27.8, माउंटआबू 19.1, फलोदी 30.2, पिलानी 25.0, सीकर 24.4, श्रीगंगानगर 26.2 और उदयपुर में 24.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (rajasthan minimum temprature)दर्ज हुआ। हालांकि रात के समय में ही पारा लूढ़कता नजर आ रहा है।