home page

Weather Update : दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

 IMD Rain Alert : देश के विभिन्न राज्यों में अब बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली एनसीआर, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ अति भारी बारिश होगी। 

 | 
Weather Update : दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

HR Breaking News - (Mausam Update)। देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है और कई जगहों पर अति भारी बारिश हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भयंकर बारिश ने कहर बरपाया है। मौसम विभाग ने हाल ही में कई जगहों पर गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। 


राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में आज सुबह बहुत तेज बरसात हुई है। तेज बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया। दिल्ली में सुबह सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। चलिए जानते हैं आज कहां कहां बारिश होगी। 

यूपी में बारिश का कहर - 

उत्तर प्रदेश (UP Mausam update) में पिछले काफी दिनों से अति भारी बारिश हो रही है। लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके बाद मौसम कूल हो गया है। लगातार मूसलाधार बारिश होने से नदियां उफान पर चल रही है। रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को भी प्रदेश में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मथुरा, बरेली, लखीमपुर खीरी, आगरा, महोबा और ललितपुर समेत 30 जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश - 

मौसम विभाग ने आज यानी 9 अगस्त को बिहार (Bihar Mausam) के इन जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले सात दिनों तक बिहार में अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसमें पश्चिमी सारण, भोजपुर, बक्सर, चंपारण, गोपालगंज, सिवान, कैमूर में शनिवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है। बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

शहर    अधिकतम तापमान (5 अगस्त)    न्यूनतम तापमान (5 अगस्त)
दिल्ली    35°C    25°C
मुंबई    30°C    26°C
कोलकाता    33°C    24°C
चेन्नई    34°C    27°C
पटना    33°C    27°C
अहमदाबाद    33°C    26°C
जयपुर    34°C    25°C
अमृतसर    34°C    25°C
नैनीताल    21°C    16°C
भोपाल    32°C    23°C
लखनऊ    29°C    24°C

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट - 

मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार आज उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग,  देहरादून और नैनीताल में कहीं कहीं गरज चमक के  साथ अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बिजली गिरने और भयंकर बारिश होने की संभावना है। 10 अगस्त को भी मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।