home page

Weather Update : राजस्थान में 24 घंटों बाद बदलेगा मौसम, हिटवेव का अलर्ट, इतने दिन कोई बारिश नहीं

Jaipur Weather Update : मौसम विभाग ने बताया हैं कि अप्रैल महीने की शुरूआत में ही गर्मी का पारा इतना ज्यादा बढ चुका हैं कि आने वाले दिनों में लोगों का जीना मुश्किल होने वाला हैं। दरअसल, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान दिया हैं कि राजस्थान (Rajasthan Weather) में पिछले 24 घंटों में राज्य के बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ जिलों में कुछ जगहों पर हीट वेव का असर देखा गया। जानिए राजस्थान के सभी जिलों के मौसम का हाल...

 | 
Weather Update : राजस्थान में 24 घंटों बाद बदलेगा मौसम, हिटवेव का अलर्ट, इतने दिन कोई बारिश नहीं

HR Breaking News - (Weather Update) मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में राज्य के बाड़मेर व चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं कहीं हीट वेव दर्ज की गयी.


राजस्थान में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया है और आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, और आसपास के क्षेत्रों (Jaipur Weather Update) के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 5 अप्रैल को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की संभावना है। गर्मी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


शनिवार को राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सबसे ज़्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में राज्य के बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ जिलों में कुछ जगहों पर हीट वेव दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 18 से 57 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा -


राजस्थान (Rajasthan ka mausam) में शनिवार को गर्मी का प्रकोप जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान कई शहरों में 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। आईएमडी ने बताया कि अजमेर में 38.5 डिग्री, अलवर में 36.6 डिग्री, जयपुर में 38.0 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 40.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.3 डिग्री, बाड़मेर में 43.6 डिग्री, जैसलमेर में 41.3 डिग्री, जोधपुर में 40.5 डिग्री, बीकानेर में 39.2 डिग्री, चूरू में 38.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। माउंट आबू में 30.4 डिग्री सेल्सियस तापमान (rajasthan tempreatrure) दर्ज किया गया, जो राज्य के अन्य भागों की तुलना में काफी कम था।


मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा -


राजस्थान में शनिवार मौसम विभाग (Rjasthan today mausam) ने न्युनतम तापमान को लेकर रिपोर्ट जारी। अजमेर में 21.5 डिग्री, अलवर में 20.6 डिग्री, चूरू में 18.2 डिग्री, जयपुर में 23.0 डिग्री, सीकर में 17.8 डिग्री, कोटा में 22.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 17.7 डिग्री, जैसलमेर में 24.4 डिग्री, बाड़मेर में 25.0 डिग्री, जोधपुर में 23.0 डिग्री, बीकानेर में 20.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 20.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। माउंट आबू में सबसे कम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


मौसम विभाग का अलर्ट -


मौसम विभाग (IMD Mausam update) ने बताया है कि आज और कल राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भागों में लू चलने की प्रबल संभावना है। अगले हफ़्ते तक कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा, जिससे अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। आज जोधपुर, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, राजसमंद, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा और चूरू जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है। प्रदेश में गर्मी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में लू का असर और भी ज्यादा होने की संभावना है।