Weather Update : अगले 36 घंटे में बदलेगा मौसम, भीषण ठंड, शीतलहर के बीच झमाझम होगी बारिश
IMD Weather Update : देशभर में तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है। ज्यादातर राज्यों में प्रचंड ठंड पड़ रही है और सर्द हवाएं चल रही है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम यूटर्न लेने वाला है। आज और कल कई राज्यों में भीषण ठंड के बीच गरज चमक के साथ बारिश होगी। आईये नीचे खबर में जानते हैं -
HR Breaking News - (aaj ka mausam)। उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट आ रही है जिसकी वजह से ठंड और बढ़ गई है। वहीं कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बाद शीतलहर चल रही है। IMD के मुताबिक, कल तक हरियाणा, पंजाब से लेकर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश से बिहार तक सर्द हवाएं चलेगी और घना कोहरा नजर आएगा।
बहुत ज्यादा घना कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी जीरो होगी। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आएगी। वहीं, मौसम विभाग ने तमिलनाडु में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना जताई है।
5 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम -
IMD ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले हिस्सों पर बादल छाए रहने एवं बर्फबारी-बारिश का अनुमान जताया है। उत्तर भारत में शीतलहर के कारण गलन वाली ठंडक का एहसास होगा। मौसम विभाग (Kal ka mausam) ने 5 जनवरी तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा (Haryana Mausam), पंजाब, यूपी, बिहार, MP में भीषण कोहरा छाने और कोल्ड डे जैसे हालात बनने का अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण भारत में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम -
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाएं चलने से ठंड का असर बढ़ रहा है। मौसम विभाग (UP Mausam Update) का पूर्वानुमान है कि दिन में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, दिन में हल्की धूप भी दिखाई देगी, लेकिन हवाओं के आगे धूप का असर बेअसर नजर आएगा। पहाड़ों की ओर से आ रही पछुआ हवाओं के कारण अगले 2 से 3 दिन दिन और रात के तापमान मे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। राज्य के करीब 45 से 50 जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित होगी।
दिल्ली में नीचे गिरा तापमान -
दिल्ली (Delhi Weather) में घने कोहरा नजर आने की वजह से विजिबिलिटी कम होती जा रही है। IMD ने खराब मौसम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 6 जनवरी तक कुछ इलाकों में सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान के 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। CPCB के ‘समीर’ ऐप से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ और खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। कल एक्यूआई 367 दर्ज किया गया। CPCB के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर माना जाता है।
हरियाणा में अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम -
हरियाणा (Haryana ka Mausam) में उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलने से तापमान तेजी से गिर रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह से तापमान में बड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी और सितम बढ़ेगा। अगले 2 दिन सर्द हवाएं चलने के कारण अंबाला में 9 डिग्री, हिसार में 11 डिग्री, करनाल में 9 डिग्री, रोहतक में 8 डिग्री, भिवानी 4, सिरसा में 9 डिग्री और नारनौल 4 डिग्री सेल्सियस रहने के आसपास रहने का अनुमान है। फिलहाल, कोहरे से विजिबलिटी गिरेगी।
यहां होगी बारिश -
उत्तराखंड में बारिश (Uttarakhand Weather) और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी हो रही है। फिलहाल, केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी से मौसम काफी सुहावना हो गया है और कई स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का मानना है कि हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ, नारायण पर्वत, नीलकंठ समेत अन्य चोटियों पर बर्फबारी अगले कई दिनों तक जारी रहेगी। फिलहाल, अगले 2 दिन तक देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट -
हिमाचल प्रदेश में बारिश (Himachal Pradesh Rain Alert) और बर्फबारी होने के कारण मौसम पूरी तरह बदल गया है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। फिलहाल, डलहौजी, कमरूनाग, शिकारी देवी, त्रियुंड, हिमानी चामुंडा, लाहौल स्पीति, ताबो, कुकुरसेमी और किन्नौर आदि इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, शिमला, कुफुरी और नारकंडा में भी फाहे गिरने की संभावना बनी हुई है। आईएमडी (IMD Weather) की मानें तो 6 जनवरी तक पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी। दिन में शीतलहर और शाम-सुबह पहाड़ियां कोहरे की चादर में लिपटी नजर आएंगी।
अगले 36 घंटों में यहां बदलेगा मौसम -
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir Weather) में बना हुआ है, जिससे अगले कई दिनों तक रुक-रुक कर बारिश एवं बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। IMD का पूर्वानुमान है कि अगले 36 घंटों के दौरान कुछ ऊचे स्थानों पर आसमान बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। आईएमडी ने शनिवार को घाटी में न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना जताई है। खासकर, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री, पहलगाम में माइनस 6 डिग्री और गुलमर्ग का माइनस 7 डिग्री, जम्मू शहर में 6 डिग्री, बनिहाल में माइनस 2, भद्रवाह में माइनस 2 डिग्री और कटरा शहर में 6, बटोटे का 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने से कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा।
