Mausam Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 2 दिन बाद यहां होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update : उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते कई दिनों से तापमान में गिरावट आ रही है जिसकी वजह से दिन में भी भयंकर ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह और शाम घना कोहरा नजर आने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड के बीच झमाझम बारिश होगी। आईये जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम -
HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। ठंड ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है। इस समय कहीं बर्फबारी हो रही है तो वहीं कुछ जगहों पर तेज बारिश हो रही है और तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। दिल्ली एनसीआर के मौसम की बात करें तो अब कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है।
आधा दिसंबर जा चुका है, लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिली थी। उसके बावजूद लोग सुबह-शाम की ठिठुरन और प्रदूषण की चादर से परेशान थे। मौसम विभाग (IMD Weather) की ताजा अपडेट के अनुसार आने वाले दिनों में राहत नहीं मिलने वाली है, बल्कि सर्दी का असर और बढ़ेगा। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और बारिश होने वाली है, जिसके चलते कई इलाकों में सर्द हवाएं चलेगी।
21 से 22 दिसंबर को पड़ेगी कड़ाके की ठंड -
मौसम विभाग (Mausam Update) ने दिल्ली एनसीआर के साथ कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार 21 और 22 दिसंबर को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर और फरीदाबाद जैसे इलाकों में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली समेत हरियाणा (Haryana Weather), पंजाब, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बहुत अधिक घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।
जानिये कहां होगी बारिश -
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से मैदानी इलाकों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ते नजर आएगा।
यहां झमाझम बरसेंगे बादल -
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में 21 और 22 दिसंबर के आसपास ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
वहीं राजस्थान (Rajasthan ka mausam) के कुछ जिलों जैसे जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ-कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
