wheat price hike : गेहूं के भाव में आज फिर तेजी, जानिये सोयाबीन और धान के भी रेट
wheat price hike : गेहूं के भाव पिछले कई दिनों से बेलगाम हैं। अब नए साल में भी इनमें लगातार बढ़ोतरी जारी है। सोमवार को गेहूं के रेट (wheat rate today) में फिर तेजी दर्ज की गई है, जिसके कारण आटा भी कई राज्यों में महंगा हो गया है, साथ ही गेहूं से बनने वाले कई खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। उधर सोयाबीन और धान के भाव में भी उतार-चढ़ाव जारी है। आइये जानते हैं आज के ताजा भाव।
Hr Breaking News (wheat price today) : इस समय गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। अगर इसी तरह से गेहूं के रेट (wheat latest price) लगातार बढ़ते रहे तो कमरतोड़ महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। कई राज्यों में गेहूं के दाम एमएसपी (wheat minimum support price) से लगभग दोगुने हो गए हैं।
हालांकि यह उम्मीद की जा रही थी कि नए साल में गेहूं के भाव में नरमी देखने को मिलेगी, लेकिन इस समय गेहूं के रेट (gehu ka bhav) उम्मीद से ऊपर ही बढ़ रहे हैं। बाजार भाव विशेषज्ञों का मानना है कि अभी मार्च-अप्रैल तक यह तेजी जारी रहेगी। साथ ही सोमवार को सोयाबीन व धान के भाव (peddy price) में भी बदलाव देखा गया है।
MSP से इतने ऊपर पहुंचे गेहूं के दाम
इस समय सरकार की ओर से गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये (wheat MSP) प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन देशभर की कई मंडियों में गेहूं के रेट 3810 रुपये (gehu ka taja bhav) प्रति क्विंटल तक भी पहुंच गए हैं। सोमवार को गेहूं के रेट (wheat rate) में प्रति क्विंटल पर 25-30 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई है। उधर सोयाबीन के रेट करीब 110 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहे हैं। धान के रेट भी उतार-चढ़ाव पर हैं।
दक्षिण राज्यों में और बढ़ा गेहूं का भाव (wheat rate)
अगर आज गेहूं के भाव (wheat rate today) के बारे में बात करें तो गेहूं 2860 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 3400 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव पर मिल रहा है। इससे पहले गेहूं के रेट 2810 से 3015 थे, जिसके हिसाब से गेहूं के भाव (wheat price hike) तेजी देखने को मिली है।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश (wheat price in MP) के बजाय दक्षिणी राज्यों में गेहूं काफी महंगा हो गया है। दक्षिण भारत राज्यों में कई जगह गेहूं के रेट 3800 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 4200 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे हैं।
धान सुगन्धान 2310 से 2560, धान (1509 का भाव) 2610 से 2790, धान (1718 का भाव) 2520 से 3091, धान (1885 का भाव) 3020 से 3170 के भाव से मिल रहा है। धान (1847 का भाव) 2310 से 2615, धान पूसा नया 2410 से 2556 के रेट पर बिक रहे हैं।
सोयाबीन समेत बाकी अनाज के रेट
अगर सोयाबीन नया के रेट (soyabean price)जानें तो आज इसके भाव 3820 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 4540 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे हैं। सरसों 5310 से लेकर 5820 रुपये प्रति क्विंटल, अलसी 5510 से 5620 रहे हैं। वहीं ज्वार शंकर 2230 से 2690, ज्वार सफेद 3520 से 4010, बाजरा 2010 से 2420, मक्का नई 2310 से 2420 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से मिल रहा है। जौ के रेटों में भी पिछले दिनों के मुकाबले तेजी देखने को मिली है।
चने के रेट में आया बदलाव
आज जौ के रेट 1910 से 2170 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे हैं। तिल्ली के रेट 11020 से 12510, मैथी 4720 से 5220, कलौंजी 13050 से 17870, धनिया बादामी 5720 से 6820 के रेट पर मिल रहे हैं। इनके रेटों में पिछले कुछ दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिन रहा है। धनिया ईगल 6570 से 7220 के रेट पर मिल रहे हैं। रंगदार 6520 से 7820, मूंग 6510 रुपये (moong ka bhav)प्रति क्विंटल से लेकर 7520 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द 4510 से 7720, चना देशी 5010 से 6210, चना मौसमी 5020 से 6110, चना पेप्सी 6020 से 6210 के भाव पर रहे हैं। जिसके हिसाब से पिछले दामों के हिसाब से इस बार रेटों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
खाने के तेल का भाव
हालांकि इस समय खाद्य तेलों के रेट (edible oil prices today)में कुछ स्थिरता देखी गई है, जो सर्दी के मौसम में ग्राहकों के लिए राहतभरी बता कही जा सकती है। हालांकि कुछ मंडियों में इनके भाव मामूली अंतर पर अलग-अलग तरह से ट्रेंड कर रहे हैं। अब लहसुन की आवक पहले की तरह जारी है। लहसुन का रेट इस समय 5010 से लेकर 23020 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
खाद्य तेलों में (edible oil prices) आज सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2275 के रेट पर मिल रहा है। वहीं चंबल 2215 और सदाबहार 2069 के भाव से बिक रीहा है। लोकल रिफाइंड के रेट देखें तो आज लोकल रिफाइंड 1980 रुपये प्रति टिन के रेट से मिल रहा है। सोयुग गोल्ड 2060, दीप ज्योति 2090, सरसों स्वास्तिक 2385, अलसी 2225 रेट पर बिक रहा है।
अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों के ये हैं रेट
मूंगफली के रेटों (peanut rates today) में भी पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखे जा रहे हैं। आज ट्रक 2715, स्वास्तिक निवाई 2400, कोटा स्वास्तिक 2370, सोना सिक्का 2720 रुपए प्रति टिन (15kg) के भाव से मिल रहा है। वनस्पति घी कीमत (vegetable ghee price) देखें तो स्कूटर 2000, अशोका 1980 रुपए प्रतिटिन के रेट से मिल रहा है।
चीनी की न्यूनतम कीमत 3840 रुपये प्रति क्विंटल रही है। वहीं अधिकतम कीमत देखें तो आज 3890 प्रति क्विंटल के भाव से चीनी मिल रही है। देसी घी की कीमत (desi ghee ka rate) देखें तो मिल्क फूड घी 8110 रुपये, कोटा फ्रेश 8010 रुपये, पारस 8050 रुपये, नोवा 8210 रुपये प्रतिश टिन, अमूल 8560 रुपये, सरस 8460, मधुसूदन 8600 रुपए प्रतिटिन के भाव से बिक रहा है।