Wheat Price Hike : गेहूं के भाव में तगड़ा फेरबदल, इस राज्य में एकदम से बढ़ गए रेट
Wheat rate today : गेहूं के दामों में फिर से तगड़ा फेरबदल हुआ है। अधिकतर राज्यों की मंडियों में गेहूं के दाम (Wheat Mandi Rate) एमएसपी से काफी ऊपर चले गए हैं। एक राज्य में तो गेहूं के दाम (Wheat price update) अचानक हाई हो गए हैं। यहां पर किसानों को काफी ऊंचे रेट पर गेहूं बेचने से तगड़ा मुनाफा हो रहा है। खबर में जानिए गेहूं का ताजा भाव।

HR Breaking News - (Wheat price)। देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव (gehu ka bhav) में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी भाव एकदम से हाई हो रहे हैं तो कभी धड़ाम से आ गिरते हैं। इसी उठापटक के बीच एक राज्य में गेहूं के दाम (Wheat rate latest) सातवें आसमान पर चढ़ गए हैं।
प्रति क्विंटल गेहूं पर किसानों को जबरदस्त कमाई करने का मौका मिल रहा है। कुछ दिन पहले तक गेहूं बेचकर यहां किसानों को अपनी फसल लागत भी नहीं मिल पा रही थी। देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव (Wheat rate 23 june) कुछ इस प्रकार हैं-
गेहूं की आवक जोरों पर-
हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर प्रदेश (UP mandi bhav), मध्य प्रदेश और राजस्थान की मंडियों में गेहूं की आवक अभी जारी है। यहां कई मंडियों (mandi news) में गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये पर प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद हो रही है। हालांकि गेहूं पर बोनस (Wheat bonus) अलग से दिया जा रहा है।
यूपी और एमपी में यह है गेहूं बिक्री की स्थिति-
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (MP Wheat price) की अधिकतर मंडियों में गेहूं के दाम 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के करीब पहुंच चुके हैं। अब इन राज्यों में अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो चुकी है। किसान अब निजी व्यापारियों को सीधा गेहूं बेच रहे हैं। इससे उनको तगड़ा मुनाफा हो रहा है।
राजस्थान (rajasthan Wheat Rate) में अभी भी कई जगह पर गेहूं की सरकारी खरीद जारी है। यहां पर गेहूं का भाव 3200 से लेकर 3410 रुपये प्रति क्विंटल हो चुका है। एमपी में शरबती गेहूं की कीमत 3500 रुपये प्रति क्विंटल से भी पार हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत
अजयगढ़ 2425 2465
आरोन 2704 2924
बीना शरबती 2585 2586
गंजबसौदा 3005 3055
सीहोर 2525 2568
विदिशा 3204 3202
दालोदा 2511 2564
धार 2605 2650
गाडरवाड़ा 2468 2463
गंजबासौदा 2375 2372
नोट - गेहूं के भाव रुपये प्रति क्विंटल में हैं।
उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव-
मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत
टुंडला 2515 2552
उत्तरीपुरा 2405 2504
विशालपुर 2524 2564
नौतनवा 2404 2607
पंचपेड़वा 2426 2604
मेहरौनी 2458 2603
गोरखपुर 2424 2526
हरदोई 2474 2525
आजमगढ़ 2443 2574
बबेरू 2452 2455
नोट - गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।
राजस्थान की मंडियों में गेहूं का भाव
मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत
लालसोट 2374 2428
मालपुरा 2304 2405
नाहरगढ़ 2405 2464
श्री करणपुर2481 2484
उदयपुर 3203 3402
उदयपुर 2402 2502
उदयपुर 2414 2558
नोट - गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।