wheat price hike : गेहूं के भाव में तगड़ा उछाल, अब इतने हो गए दाम
HR Breaking News - (wheat rate today)। जैसे जैसे गहूं का सीजन आगे बढ़ रहा है, गेहूं के दाम एमएसपी से ऊपर होते जा रहे हैं। गेहूं उत्पादक प्रमुख राज्यों में भी एमएसपी से ऊपर गेहूं के दाम (wheat price hike) होना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। इस सीजन के शुरू से ही किसानों को गेहूं का अच्छा भाव मिल रहा है। इस बार गेहूं के सीजन में बढ़े हुए एमएसपी (wheat MSP) और बोनस का फायदा किसानों को मिला है। यही कारण है कि देश की कई मंडियों में अब गेहूं के भाव (mandi bhav) उछाल पर हैं।
इतना हुआ प्रति क्विंटल गेहूं का रेट-
15 जून के गेहूं के मंडी भाव (mandi bhav news) का जिक्र करें तो यह औसतन 2450 रुपये प्रति क्विंटल है। हर दिन गेहूं के दामों (gehu ke daam) में हो रही बढ़ौतरी किसानों और व्यापारियों के लिए सुखद संकेत दे रही है। गेहूं के अलावा भी प्रमुख फसलों के दामों में इस समय उतार-चढ़ाव जारी है। इस सप्ताह में चना, सोयाबीन (soyabean price) और लहसुन के भाव भी बदले हैं।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव -
उत्तर प्रदेश प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य है। यहां पर किसानों से एमएसपी (wheat MSP) पर गेहूं की खरीद की जा रही है, इसके अलावा किसानों को बोनस भी दिया जा रहा है। व्यापारी भी किसानों से सीधे गेहूं खरीद रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अधिकतर मंडियों (mandi bhav news) में प्रति क्विंटल गेहूं का रेट 2445 रुपये है।
मध्य प्रदेश व राजस्थान में गेहूं का भाव -
मध्य प्रदेश और राजस्थान ये दोनों राज्य ऐसे हैं, जहां पर गेहूं के भाव (MP wheat price) पर सबसे ज्यादा बोनस दिया जा रहा है। यहां पर क्रमश: 175 और 150 रुपये बोनस गेहूं की बिक्री (wheat selling) पर दिया जा रहा है। इन दोनों राज्यों में गेहूं के दाम 2600 रुपये (gehu ki kimat) प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।
हरियाणा-पंजाब में इस रेट में बिक रहा गेहूं-
हरियाणा और पंजाब (haryana punjab wheat rate) भी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य हैं। यहां पर भी एमएसपी के करीब गेहूं के दाम बने हैं। फिलहाल जून माह के अंत तक गेहूं के रेट 2500 रुपये (gehu ka rate) प्रति क्विंटल तक ही रहने की उम्मीद है। इसके बाद गेहूं के भाव में तेजी आ सकती है। महाराष्ट्र और गोवा में गेहूं का भाव (gehu ka bhav) इस समय 5800 रुपये प्रति क्विंटल के करीब चल रहा है।
