wheat price today 8 july 2025 : गेहूं के भाव ने पकड़ी रफ्तार, इतने रुपये क्विंटल हो गए रेट
Wheat Price Today : गेहूं के भाव ने अचानक तेज रफ्तार पकड़ ली है। अब अधिकतर मंडियों में गेहूं के रेट (wheat rate 8 july) इतने हाई हो गए हैं कि किसानों को गेहूं बिक्री पर डेढ़ गुना तक मुनाफा हो रहा है। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं के अधिकतम दाम इस समय एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर ही चल रहे हैं। इसे मंडियों में गेहूं की खरीद फरोख्त भी पहले से अधिक होने लगी है। आइये जानते हैं कहां पर कितने हो गए हैं एक क्विंटल गेहूं के रेट।

HR Breaking News - (Gehu ka bhav)। देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव में तगड़ा फेरबदल हुआ है। अचानक गेहूं के भाव (wheat rate latest) ने बुलेट ट्रेन वाली स्पीड पकड़ ली है, हालांकि पिछले दिनों से कुछ बढ़ौतरी गेहूं के भाव (wheat rate hike) में देखी जा रही थी, लेकिन आज एकदम से रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं।
इस कारण मंडियों (mandi bhav today) में व्यापारिक गतिविधियां भी पहले से तेज हो गई हैं। गेहूं की आवक का ग्राफ भी फिर से बढ़ने लगा है। इस समय अधिकतर राज्यों की मंडियों में 1 क्विंटल गेहूं के दाम एमएसपी (Wheat MSP) से ऊपर चल रहे हैं।
एमएसपी से इतने ऊपर हुए दाम-
प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का भाव इस समय 3000 रुपये प्रति क्विंटल से पार हो गया है। राजस्थान में तो गेहूं के अधिकतम दाम 3400 रुपये (wheat maximum price) के आंकड़े को भी छू चुके हैं। यह एमएसपी से करीब 1000 रुपये ऊपर ही चल रहा है। हालांकि गेहूं के न्यूनतम दाम कई जगह इसके एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये क्विंटल के आसपास ही हैं।
सरकारी खरीद का ग्राफ गिरा-
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (UP wheat price) सहित कई राज्यों में अब गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो चुकी है। इस कारण निजी व्यापारियों से सीधा संपर्क कर किसान अपनी गेहूं की फसल बेच रहे हैं। मध्य प्रदेश में गेहूं की कीमतें (MP wheat rate) 3300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी हैं।
मध्य प्रदेश में गेहूं का रेट -
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अजयगढ़ 2420 2460
आरोन 2700 2920
बीना 2580 2580
गंजबसौदा 3002 3053
सीहोर 2525 2567
विदिशा 3200 3200
दालोदा 2511 2561
धार 2601 2650
गाडरवाड़ा 2463 2465
गंजबासौदा 2375 2375
राजस्थान में इतना है गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
लालसोट 2370 2423
मालपुरा 2300 2400
नाहरगढ़ 2400 2460
श्री करणपुर 2480 2480
उदयपुर 3200 3400
उदयपुर 2400 2500
उदयपुर 2411 2557
यूपी की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
टुंडला दड़ा 2510 2550
उत्तरीपुरा 2400 2500
विशालपुर 2520 2560
नौतनवा 2400 2600
पंचपेड़वा 2425 2600
मेहरौनी 2450 2600
गोरखपुर 2425 2525
हरदोई 2475 2520
आजमगढ़ 2440 2570
बबेरू 2450 2450
नोट - ऊपर दिए गए गेहूं के दाम रुपये प्रति क्विंटल में हैं।